साउथ बिहार में लैपटॉप की चोरी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराजेंद्रनगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस से टाटानगर आ रहे आदित्यपुर रोड नंबर 9 निवासी गौरव कुमार का अज्ञात चोर ने लैपटॉप चुरा लिया. इस घटना की जानकारी मंगलवार को नींद खुलने पर पुरूलिया स्टेशन पर हुई. गौरव पत्नी के साथ बी-3 कोच के 21 व 23 नंबर बर्थ पर राजेंद्रनगर स्टेशन से यात्रा […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराजेंद्रनगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस से टाटानगर आ रहे आदित्यपुर रोड नंबर 9 निवासी गौरव कुमार का अज्ञात चोर ने लैपटॉप चुरा लिया. इस घटना की जानकारी मंगलवार को नींद खुलने पर पुरूलिया स्टेशन पर हुई. गौरव पत्नी के साथ बी-3 कोच के 21 व 23 नंबर बर्थ पर राजेंद्रनगर स्टेशन से यात्रा कर रहे थे. श्री कुमार के बयान पर अज्ञात चोर के विरूद्ध टाटानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी.बिस्कुट चुराने के आरोप में पिटाईप्लेटफॉर्म 2-3 स्थित बी नेचुरल नामक स्टॉल से बिस्कुट चुराने के आरोप में दुकानदार ने एक यात्री की पिटाई की. प्लेटफॉर्म पर हल्ला सुनकर आरपीएफ ने दुकानदार और आरोपी को पकड़ा. बाद में आरपीएफ ने आरोपी यात्री समेत दुकानदार को टाटा रेल पुलिस के हवाले कर दिया. रेल पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.