विकलांग कल्याण समिति ने डीसी को ज्ञापन सौंपा
जमशेदपुर. विकलांग कल्याण समिति ने मंगलवार को डीसी के मार्फत मुख्यमंत्री को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में बैद्यनाथ धाम में नि:शक्त और वृद्धों को कतार में खड़े होने से छूट देने, विकलांगों पर दर्ज मामले का जल्द निपटारा करने, हर माह विकलांगों को 1 हजार रुपया पेंशन देने और उच्च शिक्षा व […]
जमशेदपुर. विकलांग कल्याण समिति ने मंगलवार को डीसी के मार्फत मुख्यमंत्री को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में बैद्यनाथ धाम में नि:शक्त और वृद्धों को कतार में खड़े होने से छूट देने, विकलांगों पर दर्ज मामले का जल्द निपटारा करने, हर माह विकलांगों को 1 हजार रुपया पेंशन देने और उच्च शिक्षा व शिक्षित विकलांगों को सरकारी कार्यालय तथा निजी कंपनी में योग्यतानुसार चयनित करने की मांग रखी गयी है. प्रतिनिधिमंडल में महासचिव छगन सिंह, गोकुल प्रसाद, लोकनाथ साहू, शशि भूषण, वासुदेव आदि उपस्थित थे.