मैनेजमेंट ने यूनियन को धमकाया, रवि एंड टीम बैकफुट पर
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों को जबरन इएसएस देने और जबरन कर्मचारियों का फिर से मेडिकल कराकर अनफिट करार देकर कंपनी से हटाने के मामले को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन गुस्से में है. मैनेजमेंट के अधिकारियों के साथ मंगलवार को मीटिंग हुई. इस मीटिंग में जबरन मेडिकल कराने और मेडिकल के बहाने कर्मचारियों को […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों को जबरन इएसएस देने और जबरन कर्मचारियों का फिर से मेडिकल कराकर अनफिट करार देकर कंपनी से हटाने के मामले को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन गुस्से में है. मैनेजमेंट के अधिकारियों के साथ मंगलवार को मीटिंग हुई. इस मीटिंग में जबरन मेडिकल कराने और मेडिकल के बहाने कर्मचारियों को हटाने का यूनियन ने विरोध कर दिया. इस दौरान मैनेजमेंट की ओर से यूनियन ने धमकाया. बताया जाता है कि यूनियन के अधिकारियों को कहा गया कि इसमें किसी तरह की बात वे लोग नहीं कर सकते है. इसके बाद अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु बैरंग वापस लौट गये. ऑफिस बियररों को दी गयी सारी जानकारीयूनियन के सारे ऑफिस बियररों को तीनों पदाधिकारियों ने बताया कि मैनेजमेंट बातचीत करने को तैयार नहीं है. इसको लेकर यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद समेत तमाम लोग बैकफुट पर आ गये. सारे अधिकारियों ने इस पर अपनी सहमति दी कि इस मामले को लेकर कड़ाई से कदम उठायेंगे. इसके लिए किसी भी हद तक जाने की रणनीति तैयार की गयी है.