28 तक हटिया नहीं जायेगी टाटा-हटिया
जमशेदपुर: हटिया स्टेशन पर मंगलवार से एनआइ (नॉन इंटरलॉकिंग) वर्क शुरू किया गया है. इस कारण टाटा- हटिया पैसेंजर समेत चार जोड़ी ट्रेनें मंगलवार से 28 जुलाई (आठ दिन) तक हटिया स्टेशन तक नहीं जायेंगी. इनमें तीन ट्रेनें हटिया- टाटा पैसेंजर, हटिया वर्धमान पैसेंजर, गोरखपुर- हटिया मौर्य एक्सप्रेस 28 जुलाई तक रांची स्टेशन पहुंचकर शॉट […]
जमशेदपुर: हटिया स्टेशन पर मंगलवार से एनआइ (नॉन इंटरलॉकिंग) वर्क शुरू किया गया है. इस कारण टाटा- हटिया पैसेंजर समेत चार जोड़ी ट्रेनें मंगलवार से 28 जुलाई (आठ दिन) तक हटिया स्टेशन तक नहीं जायेंगी.
इनमें तीन ट्रेनें हटिया- टाटा पैसेंजर, हटिया वर्धमान पैसेंजर, गोरखपुर- हटिया मौर्य एक्सप्रेस 28 जुलाई तक रांची स्टेशन पहुंचकर शॉट टर्मिनेट होगी और निर्धारित समय में रांची स्टेशन से अपने गंतव्य तक लौटेगी, जबकि राउरकेला हटिया पैसेंजर ट्रेन बालसरिंग स्टेशन शॉट टर्मिनेट होकर वहीं से निर्धारित समय में वापसी के लिए रवाना हो जायेगी.