जमशेदपुर :मानगो में हंगामा और उपद्रव के बाद मंगलवार रात से कर्फ्यू लगने के बाद बुधवार को शहर में हालात सामान्य रहे. छिटपुट वारदातों को छोड़कर पूरे शहर में शांति व्यवस्था कायम रही. रैफ, सीआरपीएफ, जिला पुलिस सहित अर्धसैनिक बलों की विभिन्न टुकड़ियां शहर में लगातार गश्त कर रही हैं. कर्फ्यू से जनजीवन पर असर जरूर पड़ा.
मानगो, आजादनगर, उलीडीह और एमजीएम थाना क्षेत्र को छोड़कर शहर के शेष हिस्सों में दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गयी थी. हालात सामान्य होने के बाद जिला प्रशासन आगे फैसला लेगी. कर्फ्यू में ढील होते ही लोगों ने रोजमर्रा के जरूरी सामान की खरीदारी की और फिर अपने घरों में लौट गये. जिला प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है, ताकि कर्फ्यू को जारी रखने को लेकर फैसला लिया जा सके. जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक जुबिली पार्क को पूरी तरह बंद कर दिया है. इसमें किसी के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.
दूसरी ओर, उपायुक्त ने गुरुवार को भी शहर के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. साथ ही जमशेदपुर में हो रहीं इंटर और मैट्रिक की पूरक परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गयीं. जैक अध्यक्ष आनंद भूषण ने कहा कि ये परीक्षाएं बाद में ली जायेंगी. राज्य के बाकी हिस्सों में ये परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी.
मानगो में उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की
मानगो के मुंशी मोहल्ला में एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घरों पर पत्थरबाजी की. इस दौरान पेट्रोल बम भी फेंकने की कोशिश हुई, लेकिन वे सफल नहीं हो पाये. मुंशी मोहल्ला के लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल जिला पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की अतिरिक्त टीम को वहां तैनात किया गया. कमांडेंट दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में रैफ की टीम ने यहां कार्रवाई शुरू की, जबकि सिटी एसपी चंदन झा वहां पुलिस बल के साथ तैनात रहे. बाद में यहां स्थिति सामान्य हुई. हालात पर नजर रखी जा रही है.
धातकीडीह में पुलिस पर पथराव
धातकीडीह क्षेत्र में पूरी तरह शांत था, लेकिन सुबह में अचानक कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. कुछ लड़के पथराव कर वहां से भाग गये. पुलिस की सख्ती के बाद वहीं स्थिति सामान्य रही.
क्या-क्या रहा प्रभावित
*दूध की सप्लाई भी रोकी गयी
*अखबार वितरण पर भी असर
*शहर के सभी बैंक, पोस्ट ऑफिस बंद रहे
*स्कूलों को बंद रखा गया
*बाजार-पेट्रोल पंप तक बंद रहे
*वही सरकारी दफ्तर खुले जो कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी से जुड़े हैं
*बस-टैंपो सहित सभी परिचालन व्यवस्था ठप