मानगो गुुरुद्वारा में लंगर
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मानगो गुरुद्वारा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के पहुंच जाने के कारण लंगर का आयोजन किया गया. इस दौरान करीब एक हजार से अधिक लोगों ने लंगर में हिस्सा लिया. मानगो गुरुद्वारा के प्रधान सरदार गुरुमुख सिंह मुखे ने बताया कि पोस्ट ऑफिस रोड, मंुशी मोहल्ला, उलीडीह में रहनेवाले काफी सिख […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मानगो गुरुद्वारा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के पहुंच जाने के कारण लंगर का आयोजन किया गया. इस दौरान करीब एक हजार से अधिक लोगों ने लंगर में हिस्सा लिया. मानगो गुरुद्वारा के प्रधान सरदार गुरुमुख सिंह मुखे ने बताया कि पोस्ट ऑफिस रोड, मंुशी मोहल्ला, उलीडीह में रहनेवाले काफी सिख परिवारों को मानगो गुुरुद्वारा में शिफ्ट करा दिया गया था. वे लोग कुछ परेशान दिख रहे थे, इसलिए उन्हें मंगलवार रात ही गुरुद्वारा में रहने को कहा गया. उनके आने के बाद फिर लंगर की सेवा की गयी. सभी लोगों ने मिलकर इसे तैयार किया और आपस में बांटा. बुधवार को भी यह सेवा जारी रही. शाम को पूड़ी-सब्जी का लंगर सेवार्थ लगे लोगों के बीच भी बांटा गया. मानगो गुरुद्वारा बस्ती के लोगों ने मुंशी मोहल्ला-पोस्ट ऑफिस रोड के लोगों से अपील की है कि रात के वक्त वे लोग स्वयं पहरेदारी में रहें, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति उनके क्षेत्र में घुस कर माहौल को खराब करने की कोशिश न कर पाये. प्रधान गुरुमुख सिंह मुखे ने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है तब तक गुरु घर में लंगर जारी रहेगा.