शहीद किशन कुमार दुबे का श्राद्धकर्म आज
जमशेदपुर. शहीद किशन कुमार दुबे का श्राद्धकर्म गुरुवार को कीताडीह स्थित श्री शिव मंदिर में दोपहर में आयोजित किया जायेगा. शहीद किशन के पिता धर्मराज दुबे, भाई जय शंकर दुबे ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे श्राद्धकर्म में शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें. नौ जुलाई को श्रीनगर में पोस्ट पर […]
जमशेदपुर. शहीद किशन कुमार दुबे का श्राद्धकर्म गुरुवार को कीताडीह स्थित श्री शिव मंदिर में दोपहर में आयोजित किया जायेगा. शहीद किशन के पिता धर्मराज दुबे, भाई जय शंकर दुबे ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे श्राद्धकर्म में शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें. नौ जुलाई को श्रीनगर में पोस्ट पर डयूटी के दौरान पाकिस्तानी रेंजर की गोली से किशन दुबे शहीद हो गये थे. शनिवार (11 जुलाई) को उनका पार्थिव शरीर जमशेदपुर लाया गया था, रविवार (12 जुलाई) को राजकीय सम्मान के साथ पार्वती घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था.