कांतिलाल अस्पताल में 20% बोनस
जमशेदपुर: कांतिलाल गांधी अस्पताल (बिष्टुपुर) के कर्मचारियों को 20 फीसदी बोनस मिलेगा. इसके लिए बुधवार को बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के मुताबिक कर्मचारियों को बोनस के रूप में न्यूनतम 11,165 रुपये और अधिकतम 14,659 रुपये मिलेंगे. तीन साल के लिए ग्रेड रिवीजन समझौता : इस अस्पताल को मेडिका ग्रुप ने टेकओवर कर लिया […]
जमशेदपुर: कांतिलाल गांधी अस्पताल (बिष्टुपुर) के कर्मचारियों को 20 फीसदी बोनस मिलेगा. इसके लिए बुधवार को बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के मुताबिक कर्मचारियों को बोनस के रूप में न्यूनतम 11,165 रुपये और अधिकतम 14,659 रुपये मिलेंगे.
कर्मचरियों को एरियर के रूप में न्यूनतम 42,466 रुपये तथा अधिकतम 49,534 रुपये मिलेगा. नये ग्रेड में बेसिक 1800 रुपये तय किया गया है जबकि वेतन 6705 रुपये होगा. एलटीए 10 हजार रुपये और एचआरए 600 रुपये के साथ ही ट्रांसपोर्ट सब्सिडी के तौर पर 900 रुपये दिये जायंेगे. मेडिक ग्रुप की ओर से निदेशक डॉ एनके दास, जीएम मयुख चौधरी, एचआर रुही नूर ने समझौता पर हस्ताक्षर किया, जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महासचिव अरशद इकबाल, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके डिंडा और उपाध्यक्ष दुर्गा मिश्र ने हस्ताक्षर किया.