सदस्यता के लिए विपक्षी खेमे ने डीएलसी को दिया आवेदन

संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स यूनियन के विपक्षी खेमे के हर्षवर्द्धन सिंह, जेपीएन सिंह, अरुण सिंह, पंकज सिंह व रणधीर सिंह ने यूनियन की सदस्यता के लिए डीएलसी (टेल्को यूनियन चुनाव के पर्यवेक्षक) को आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया कि वे टेल्को यूनियन के सदस्य हैं. यूनियन की ओर से उनकी सदस्यता गलत तरीके से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 11:06 PM

संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स यूनियन के विपक्षी खेमे के हर्षवर्द्धन सिंह, जेपीएन सिंह, अरुण सिंह, पंकज सिंह व रणधीर सिंह ने यूनियन की सदस्यता के लिए डीएलसी (टेल्को यूनियन चुनाव के पर्यवेक्षक) को आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया कि वे टेल्को यूनियन के सदस्य हैं. यूनियन की ओर से उनकी सदस्यता गलत तरीके से रद्द कर दी गयी थी, जिसके बाद सहायक श्रमायुक्त ने सदस्यता बहाल करने का निर्देश दिया था पर अभी तक सदस्यता बहाल नहीं की गयी है. यूनियन का चंदा बैंक में जमा करवा दिये जाने की बात उनलोगों ने आवेदन में कही है. इस मामले में अंतिम निर्णय डीएलसी (टेल्को यूनियन चुनाव के पर्यवेक्षक) को लेना है. गुरुवार को मतदाता सूची के प्रकाशन से स्पष्ट हो जायेगा कि विपक्षी खेमे के लोगों को चुनाव में भाग लेने की अनुमति मिलेगी या नहीं. जानकारी के अनुसार पर्यवेक्षक व जिला प्रशासन बीच का रास्ता निकालते हुए गेंद यूनियन के पाले में डाल देगी जिससे न्यायालय या कहीं विवाद में ना फंसे. बताया जाता है कि प्रबंधन द्वारा डीएलसी को सौंपे गये मतदाता सूची में विपक्षी खेमे के लोगों का नाम नहीं है. विपक्षी खेमे के साथ नौ अन्य कर्मचारियों ने भी सदस्यता के लिए आवेदन दिया है.