प्रशासनिक अधिकारियों की भी लगी ड्यूटी
जमशेदपुर. शहर के बिगड़े हालात के बाद जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को मानगो में विधि व्यवस्था की ड्यूटी में लगाया गया है. बुधवार को दिनभर एडीसी सुनील कुमार, एडीएम बाल किशुन मुंडा और एसडीओ आलोक कुमार को मानगो के अलग-अलग क्षेत्र में प्रतिनियुक्त करने के बाद रात में मानगो चौक पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी […]
जमशेदपुर. शहर के बिगड़े हालात के बाद जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को मानगो में विधि व्यवस्था की ड्यूटी में लगाया गया है. बुधवार को दिनभर एडीसी सुनील कुमार, एडीएम बाल किशुन मुंडा और एसडीओ आलोक कुमार को मानगो के अलग-अलग क्षेत्र में प्रतिनियुक्त करने के बाद रात में मानगो चौक पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, एनडीसी डेविड बलिहार को और आजादनगर में जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार को लगा कर रखा गया. मंगलवार को भी मानगो चौक और मुंशी मोहल्ला मसजिद के पास एडीसी सुनील कुमार को तथा एडीएम को मानगो थाना के समीप तैनात कर रखा गया था. जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों को भी शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगाया गया है.