धातकीडीह में पुलिस पर पथराव, डीसी, एसएसपी पहुंचे

जमशेदपुर. धातकीडीह ए ब्लॉक में पुलिस ने गश्ती के दौरान लोगों को अंदर जाने को कहा. इसके बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. हालात की जानकारी पाकर तत्काल डीसी, एसएसपी और रैफ के जवान पहुंचे. इसके बाद लोगों को खदेड़ा गया. इस दौरान लोगों से शांति की अपील की गयी. इसके बाद पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 11:06 PM

जमशेदपुर. धातकीडीह ए ब्लॉक में पुलिस ने गश्ती के दौरान लोगों को अंदर जाने को कहा. इसके बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. हालात की जानकारी पाकर तत्काल डीसी, एसएसपी और रैफ के जवान पहुंचे. इसके बाद लोगों को खदेड़ा गया. इस दौरान लोगों से शांति की अपील की गयी. इसके बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. तब जाकर हालात सामान्य हुआ. करीब 10 से 15 मिनट तक वहां अफरा-तफरी मची थी. बाद में पूरी तरह सन्नाटा पसर गया. इसी तरह कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर इलाके में बाजार पूरी तरह बंद रहे. पुलिस की ओर से सख्ती बरती गयी थी. इस दौरान लोगों से अपील की जा रही थी कि वे शांति बनाये रखें.

Next Article

Exit mobile version