चाईबासा व घाटशिला के लिए
दलमा इको सेंसेटिव जोन के खिलाफ बेमियादी अनशन जारी – फोटो दूबे जी कीजमशेदपुर. दलमा इको सेंसेटिव जोन के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय के सामने ग्रामीणों का बेमियादी धरना बुधवार को भी जारी रहा. ग्रामीणों का कहना है कि इको सेंसेटिव जोन के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है. इससे जनता पर क्या […]
दलमा इको सेंसेटिव जोन के खिलाफ बेमियादी अनशन जारी – फोटो दूबे जी कीजमशेदपुर. दलमा इको सेंसेटिव जोन के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय के सामने ग्रामीणों का बेमियादी धरना बुधवार को भी जारी रहा. ग्रामीणों का कहना है कि इको सेंसेटिव जोन के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है. इससे जनता पर क्या असर हो सकता है, इस पर कभी विचार करने का प्रयास नहीं किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि थोपा हुआ नियम-कानून मान्य नहीं होगा. अनशन पर बैठे ग्रामीणों से मिलने के लिए पूर्व विधायक विनोद सिंह पहुंचे थे. उन्होंने उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही हक की लड़ाई में साथ देने की बात कही.