जमशेदपुर : छिटपुट घटनाओं को छोड़ हालात सामान्य, प्रशासन सतर्क, कर्फ्यू जारी

मानगो, आजादनगर, उलीडीह व एमजीएम थाना क्षेत्र को छोड़ कर शेष इलाके में चार घंटे की दी गयी ढील जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो में हंगामा और उपद्रव के बाद लगा कर्फ्यू बुधवार को भी जारी रहा. मानगो, आजादनगर, उलीडीह और एमजीएम थाना क्षेत्र को छोड़ कर शहर के अन्य हिस्सों में दिन के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 6:16 AM
मानगो, आजादनगर, उलीडीह व एमजीएम थाना क्षेत्र को छोड़ कर शेष इलाके में चार घंटे की दी गयी ढील
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो में हंगामा और उपद्रव के बाद लगा कर्फ्यू बुधवार को भी जारी रहा. मानगो, आजादनगर, उलीडीह और एमजीएम थाना क्षेत्र को छोड़ कर शहर के अन्य हिस्सों में दिन के एक बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गयी. गुरुवार को कर्फ्यू में छूट की समय सीमा बढ़ायी जायेगी.
इस बीच बुधवार को छिटपुट वारदातों को छोड़ कर शहर में शांति रही. रैफ, सीआरपीएफ, जिला पुलिस सहित अर्धसैनिक बलों की विभिन्न टुकड़ियां लगातार गश्त कर रही हैं. जुबिली पार्क को पूरी तरह से बंद कर दिया है. इसमें किसी के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. शहर के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गयी है.
जमशेदपुर में इंटर व मैट्रिक की पूरक परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गयी हैं. जिला प्रशासन हालात पर नजर रखेहुए है.
मानगो में पत्थरबाजी : इधर, कर्फ्यू के बीच मानगो के मुंशी मुहल्ला में एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घरों पर पत्थरबाजी की. इस दौरान पेट्रोल बम भी फेंकने की कोशिश हुई. मुंशी मुहल्ले के लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल जिला पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की अतिरिक्त टीम को वहां तैनात किया गया.
कमांडेंट दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में रैफ की टीम ने कार्रवाई शुरू की. सिटी एसपी चंदन झा भी पुलिस बल के साथ तैनात रहे. बाद में यहां स्थिति सामान्य हुई. हालात पर नजर रखी जा रही है. धातकीडीह में कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. पुलिस की सख्ती के बाद यहां भी हालात पर काबू पा लिया गया.

Next Article

Exit mobile version