19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक व इंटरमीडिएट की संपूरक परीक्षा भी स्थगित, सरकार के खिलाफ होगा आंदोलन

जमशेदपुर: अखिल भारतीय जन मंच (एआइपीएफ) की ओर से राजभवन में नौ अगस्त को महापंचायत का आयोजन किया गया है. इसमें केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद होगा. यह बात बगोदर के पूर्व विधायक (माले) व एआइपीएफ नेता विनोद सिंह ने कही. वह बुधवार को स्थानीय परिसदन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित […]

जमशेदपुर: अखिल भारतीय जन मंच (एआइपीएफ) की ओर से राजभवन में नौ अगस्त को महापंचायत का आयोजन किया गया है. इसमें केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद होगा. यह बात बगोदर के पूर्व विधायक (माले) व एआइपीएफ नेता विनोद सिंह ने कही. वह बुधवार को स्थानीय परिसदन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि महापंचायत में राज्यभर के 23 विभिन्न संगठन शामिल होंगे. मोदी-रघुवर राज में भूमि लूट, आदिवासी व गरीबों का दमन व भ्रष्टाचार आदि का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि महापंचायत में उन सब पर चर्चा होगी. मानगो घटना की जांच व कार्रवाई की मांग. मानगो की घटना के बाद शहर में उत्पन्न स्थिति पर विनोद सिंह ने कहा कि दरअसल प्रशासन ने इस मामले में सख्ती नहीं बरती. इस कारण छोटे से मसले ने यह रूप ले लिया.

घटना की जांच व दोषियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. अनशनकारियों से मिले. उन्होंने डीसी कार्यालय के समक्ष अनशन पर बैठे दलमा सुरक्षा संगठन के लोगों से मुलाकात की. साथ ही इको सेंसेटिव जोन कानून वापस लेने की मांग की. प्रेस वार्ता में अनंत प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, जेवियर कुजूर, एसके राय व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें