कोक प्लांट में हेल्थ चेक से कर्मचारियों में हड़कंप
जमशेदपुर: टाटा स्टील के कोक प्लांट में कर्मचारियों का 22 से 28 जुलाई तक कोक प्लांट के कांफ्रेंस हॉल में हेल्थ चेक अप आयोजित किया जायेगा जा रहा है, जो अपराह्न् तीन बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगा. यूं तो कर्मचारियों का हेल्थ चेक हर साल होता है लेकिन बीच में इसे कराये […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील के कोक प्लांट में कर्मचारियों का 22 से 28 जुलाई तक कोक प्लांट के कांफ्रेंस हॉल में हेल्थ चेक अप आयोजित किया जायेगा जा रहा है, जो अपराह्न् तीन बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगा. यूं तो कर्मचारियों का हेल्थ चेक हर साल होता है लेकिन बीच में इसे कराये जाने से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
चीफ कोक ओवेंस की ओर से निकाले गये आदेश में कहा गया है कि वैसे कर्मचारियों को यह जांच कराना अनिवार्य है, जिसका पिछले चेक अप में गड़बड़ी पायी गयी थी. साथ ही सारे कर्मचारियों को मेडिकल बुक और ब्लड टेस्ट का रिपोर्ट भी लाने को कहा गया है.
बताया जाता है कि मेडिकल जांच के बहाने कर्मचारियों की जांच करायी जायेगी, जिसके बाद उनको मेडिकल सेपरेशन स्कीम दिया जायेगा. कंपनी की ओर से सेफ्टी के नाम चलाये जा रहे इस कार्यक्रम को लेकर हड़कंप मचा
हुआ है.
बातचीत का रास्ता खुला है
यूनियन को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर यह नोटिस निकाला गया है तो गलत है. इसको लेकर प्रबंधन से बातचीत की जायेगी. इस पर बातचीत का रास्ता खुला हुआ है. उम्मीद है कि प्रबंधन औद्योगिक माहौल का ध्यान रख कर ही कोई कदम उठायेगा.
-आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन
कार्रवाई का विरोध होगा
नोटिस निकाला गया है, ऐसी जानकारी मिली है. अगर ऐसा होगा तो यूनियन कड़ा रुख अपनायेगी. अब तक मैनेजमेंट और यूनियन ने कोई फैसला एकतरफा नहीं लिया है. इस मामले में मैनेजमेंट से बात करेंगे. एकतरफा कार्रवाई हुई तो यूनियन चुप नहीं बैठेगी.
-बीके डिंडा, महामंत्री, टाटा वर्कर्स यूनियन
मामला पर यूनियन गंभीर
नोटिस बोर्ड में यह नोटिस नहीं दिया गया है, लेकिन अगर नोटिस सार्वजनिक किया गया है तो यूनियन गंभीरता से लेगी और प्रबंधन को इस पर गंभीरता से सोचना होगा.
-संजीव चौधरी टुन्नू, डिप्टी प्रेसिडेंट, टाटा वर्कर्स यूनियन