टेल्को वर्कर्स यूनियन: आज तय होंगे चुनाव व सहायक चुनाव अफसर, चुनाव की घोषणा 26 को

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव का कार्यक्रम 26 जुलाई को घोषित किया जायेगा. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संयुक्त आदेश में 26 को कार्यक्रम अधिसूचित करने का निर्देश दिया है. उच्च न्यायालय द्वारा 7 जुलाई को दिये गये निर्देश के आलोक में जारी आदेश में डीसी-एसएसपी ने कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 8:16 AM

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव का कार्यक्रम 26 जुलाई को घोषित किया जायेगा. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संयुक्त आदेश में 26 को कार्यक्रम अधिसूचित करने का निर्देश दिया है. उच्च न्यायालय द्वारा 7 जुलाई को दिये गये निर्देश के आलोक में जारी आदेश में डीसी-एसएसपी ने कहा है कि उच्च न्यायालय ने यूनियन चुनाव में उनकी भूमिका निर्धारित की है. यूनियन का स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पांच सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया जाता है. समिति में एक चुनाव पदाधिकारी तथा चार सहायक चुनाव पदाधिकारी होंगे.

डीसी-एसएसपी द्वारा दिये गये मुख्य आदेश
यूनियन सदस्य चुनाव पदाधिकारी व सहायक चुनाव पदाधिकारी बनने के लिए चुनाव सुपरवाइजर को 24 जुलाई की सुबह 11 से 1 बजे तक डीएलसी कार्यालय में आवेदन देंगे.

चुनाव पदाधिकारी व सहायक चुनाव पदाधिकारी बनने के लिए यूनियन का सदस्य होना अनिवार्य है. 23 जुलाई को चुनाव सुपरवाइजर द्वारा अनुमोदित मतदाता सूची मान्य होगी.

25 जुलाई को यूनियन कार्यालय में वर्तमान कार्यकारिणी समिति के सदस्य गुप्त मतदान (सीक्रेट बैलेट) से चुनाव पदाधिकारी और सहायक चुनाव पदाधिकारी चुनेंगे.

चुनाव पदाधिकारी एवं सहायक चुनाव पदाधिकारी द्वारा चुनाव सुपरवाइजर के पर्यवेक्षण में संपन्न कराया जायेगा.
त्न 24 जुलाई को कार्यकारिणी समिति के सदस्य द्वारा चुने गये चुनाव पदाधिकारी द्वारा 26 जुलाई को चुनाव सुपरवाइजर के अनुमोदन के उपरांत चुनाव कार्यक्रम अधिसूचित की जायेगी यूनियन के महामंत्री उपरोक्त वर्णित कार्यक्रम हेतु वर्तमान कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ( सुपरवाइजर द्वारा अनुमोदित सूची के आधार पर) को यूनियन के कार्यालय में 25 जुलाई की सुबह 10 बजे उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे महामंत्री द्वारा उपरोक्त वर्णित आदेश का अवहेलना करने पर इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा.