फर्स्ट आवर में पुलिस ने दायित्व का पालन नहीं किया
जमशेदुपर: मानगो घटना की जांच करने एडीजी एसएन प्रधान शहर पहुंचे. मानगो थाना में बातचीत के दौरान एडीजी एसएन प्रधान ने कहा कि सोमवार रात घटना के बाद वहां पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने अपने दायित्व का पालन ठीक ढंग से नहीं किया. शुरुआत में जवानों की कमी भले ही थी, लेकिन मौजूद पुलिस […]
जमशेदुपर: मानगो घटना की जांच करने एडीजी एसएन प्रधान शहर पहुंचे. मानगो थाना में बातचीत के दौरान एडीजी एसएन प्रधान ने कहा कि सोमवार रात घटना के बाद वहां पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने अपने दायित्व का पालन ठीक ढंग से नहीं किया. शुरुआत में जवानों की कमी भले ही थी, लेकिन मौजूद पुलिस जवान अगर सही से कार्य करते तो ऐसी स्थिति नहीं होती.
उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कमिश्नर अरुण और डीआइजी आरके धान कर रहे हैं. जांच पूरी होने पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा पुलिस सोशल मीडिया की भी जांच कर रही है. घटना के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने की कोशिश की गयी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, बावजूद इसके उनके पास राज्य, देश तथा विदेशों से फोन आ रहे हैं. कई तरह की अफवाह सुनने को मिल रही है.
उन्होंने कहा कि मंगलवार की रात वह रांची से शहर पहुंचे. उन्होंने डीआइजी आरके धान, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू तथा सिटी एसपी चंदन झा के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया. घटना के कारणों की जानकारी हासिल की. घटना स्थल और उपद्रवियों की ओर से किये गये हंगामे को रिव्यू किया.
अभी स्थिति नियंत्रण में है और उनके पास पर्याप्त फोर्स है. पुलिस पूरी तैयारी में क्षेत्र में घुम रही है. घटना छेड़खानी को लेकर हुई है. यह बात सामने आयी है, लेकिन किसी ने अभी तक छेड़खानी की शिकायत पुलिस से नहीं की है.
सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
एडीजी एसएन प्रधान ने कहा कि सोशल मीडिया मामले को भड़काने का काम कर रही है. सोशल मीडिया पर रांची मुख्यालय में पुलिस टीम काम कर रही है. कहां से यह अफवाह फैलायी जा रही है, इस बिंदु पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ेगी तो सोशल साइट को ब्लॉक करवा दिया जायेगा. फेसबुक, व्हाट्स एप कंपनी वालों से बातचीत की जा रही है.