जमशेदपुर में कर्फ्यू में ढील, स्थिति होती जा रही है सामान्य
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जमशेदपुर में आज कर्फ्यू में ढील दी क्योंकि शहर में स्थिति शांतिपूर्ण थी और सुरक्षाबल कडी चौकसी कर रहे थे. सोमवार को मैंगो इलाके में छेडखानी की एक कथित घटना को लेकर शहर में आगजनी और गुटीय संघर्ष हुआ था.उसके अगले दिन विहिप ने बंद का आह्वान किया था. […]
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जमशेदपुर में आज कर्फ्यू में ढील दी क्योंकि शहर में स्थिति शांतिपूर्ण थी और सुरक्षाबल कडी चौकसी कर रहे थे. सोमवार को मैंगो इलाके में छेडखानी की एक कथित घटना को लेकर शहर में आगजनी और गुटीय संघर्ष हुआ था.उसके अगले दिन विहिप ने बंद का आह्वान किया था. जिला प्रशासन ने दंगा प्रभावित चार थाना क्षेत्रों- मैंगो, आजादनगर, ओलिडिह और एमजीएम में सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है. शहर के बाकी थाना क्षेत्रों में सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गयी है.
उपायुक्त डॉ. अमिताभ कौशल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू ने कहा, ‘‘हमने चार प्रभावित जिलों-मैंगो, आजादनगर, ओलिडिह और एमजीएम में सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक सात घंटों के लिए तथा शहर के बाकी थानाक्षेत्रों में सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक 14 घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील देने का निर्णय लिया है. ’’
वैसे तो स्कूल और कॉलेज आज कर्फ्यू के मद्देनजर बंद रहे लेकिन शहर में जनजीवन धीरे धीरे सामान्य हो रहा है. दुकानें, बाजार, कार्यालय बैंक, पेट्रोल पंप खुले रहे और सडकों पर गाडियां दौडती नजर आयीं. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक सुरक्षा बल संवेदनशील इलाकों समेत शहर में चौकसी रख रहे हैं.