बैंक अधिकारी बता 24 हजार उड़ाये

जमशेदपुर : बर्मामाइंस टीआरएफ के नजदीक पीपल रोड निवासी कार्तिक कुमार के दो बैंक खाते से स्वयं को बैंक अधिकारी बता कर अज्ञात व्यक्ति ने 24, 400 रुपये उड़ा दिये. कार्तिक कुमार के बयान पर बर्मामाइंस थाना में मामला दर्ज किया गया है. कार्तिक के अनुसार उन्होंने एसबीआइ और आइसीआइसीआइ बैंक में एटीएम सर्विस ठीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2015 12:13 AM
जमशेदपुर : बर्मामाइंस टीआरएफ के नजदीक पीपल रोड निवासी कार्तिक कुमार के दो बैंक खाते से स्वयं को बैंक अधिकारी बता कर अज्ञात व्यक्ति ने 24, 400 रुपये उड़ा दिये. कार्तिक कुमार के बयान पर बर्मामाइंस थाना में मामला दर्ज किया गया है. कार्तिक के अनुसार उन्होंने एसबीआइ और आइसीआइसीआइ बैंक में एटीएम सर्विस ठीक नहीं होने की शिकायत की थी.
22 जुलाई को एक व्यक्ति ने स्वयं को बैंक अधिकारी बताते हुए फोन किया और बताया कि उनकी शिकायत दर्ज कर ली गयी है और जांच शुरू कर दी गयी है. फोन करने वाले ने उनसे एटीएम कार्ड का नंबर और पिन नंबर लिया. इसके बाद उनके एसबीआइ खाते से 3400 रुपये तथा आइसीआइसीआइ बैंक खाते से 21 हजार रुपये निकाल लिया गया.