जमशेदपुर. बागबेड़ा, मतलाडीह, रानीडीह, करनडीह, घाघीडीह, कीताडीह, गोलपहाड़ी समेत अन्य बस्तियों में बिजली की लचर व्यवस्था है. बिजली की आंख मचौनी से जनता परेशान है. बिजली की समस्या को दूर करने के लिए मतलाडीह-नागाडीह क्षेत्र में बिजली सब स्टेशन बनाना चाहिए. उक्त बातें सोमायझोपड़ी नयाबस्ती में झामुमो जिला समिति की बैठक में संगठन सचिव बहादुर किस्कू ने कहीं. बैठक में बिजली सब स्टेशन व नव निर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
श्री किस्कू ने कहा कि मंगलवार प्रतिनिधिमंडल बिजली विभाग के जीएम से मिलेगा. सोमायझोपड़ी नया बस्ती में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य भवन तैयार हो गया है. इसका विधायक मेनका सरदार ने उद्घाटन भी कर दिया है, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र खोलने की दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं हुई है.
सोमवार को झामुमो जिला समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सिविल सजर्न से मिलकर केंद्र को अविलंब खोलने की मांग करेगा. बैठक में सामू प्रसाद, राजू प्रसाद, पोकलो बारला, नरेश सोय, संजीव हेंब्रम, तोपोन मार्डी, अशोक गोप, सुभाष तांती, टाइगर आदि बस्तीवासी उपस्थित थे.
