इनमें कदमा-सोनारी क्षेत्र में सर्वाधिक तीन हजार से ज्यादा आवेदन रद्द किये गये हैं. इसी तरह बिष्टुपुर, साकची, मानगो, जुगसलाई, बागबेड़ा, बिरसानगर, बागुनहातु, बागुननगर, बारीडीह, सिदगोड़ा, विद्यापतिनगर व भुइयांडीह इलाके में 500 से ज्यादा आवेदन रद्द किये गये हैं.
जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई राज्य सरकार के तय अर्हता पूरा नहीं करने वाले आवेदक पर की. यह खुलासा जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में चल रहे सत्यापन कार्य पूरा होने से हुआ है. इतना ही नहीं, शनिवार को सत्यापन का काम पूरा होने पर 241 सेंसर एरिया की प्रतिनियुक्त आनंगबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका, जिले के सभी 12 कलस्टर रिसोर्स परसन आदि ने नोडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.