Advertisement
कदमा: करंट से गाय मरी, हंगामा
जमशेदपुर : कदमा नागा बाबा टाल के समीप बिजली पोल में करंट आने से एक खटाल की गाय की मौत हो गयी. घटना सोमवार देर रात की है. बिजली विभाग के मुताबिक 11 केवी का हाइटेंशन तार से जुड़ा उक्त रेल पोल का इंश्यूलेटर पंचर हो गया था. इस कारण रेल पोल में अचानक करंट […]
जमशेदपुर : कदमा नागा बाबा टाल के समीप बिजली पोल में करंट आने से एक खटाल की गाय की मौत हो गयी. घटना सोमवार देर रात की है. बिजली विभाग के मुताबिक 11 केवी का हाइटेंशन तार से जुड़ा उक्त रेल पोल का इंश्यूलेटर पंचर हो गया था.
इस कारण रेल पोल में अचानक करंट दौड़ने लगा. पोल में बंधी गाय करंट के झटके मर गयी. घटना के बाद खटालवालों ने मुआवजा की मांग पर हंगामा किया. बिजली विभाग के अधिकारी ने बिजली पोल में गाय बांधने को अवैध बताते हुए मुआवजा देने से इनकार किया.
बाइक से गिर कर दो जख्मी
जमशेदपुर. उलीडीह के पास बाइक स्किट करने से संदीप प्रसाद और विनय कुमार नामक दो युवक घायल हो गये. दोनों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. दोनों के सिर व पैर में चोट लगी है. घटना मंगलवार पूर्वाह्न् 11.30 बजे की है. दोनों डिमना रोड के रहने वाले हैं.
प्रैक्टिकल परीक्षा आज व कल
चाईबासा. अंगरेजी पीजी पार्ट टू की प्रैक्टिकल परीक्षा 29 व 30 जुलाई को होगी. 29 जुलाई की परीक्षा के लिए टाटा कॉलेज व कोल्हान विवि परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं 30 जुलाई को को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर, वर्कस कॉलेज जमशेदपुर व घाटशिला कॉलेज घाटशिला में परीक्षा आयोजित होगी. जानकारी अंगरेजी विभागाध्यक्ष डॉ आरएस दयाल ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement