घटना के बाद शव के पास बैठा रहा आरोपी

जमशेदपुर : शराब के नशे में गोविंदपुर के श्रेंगबेड़ा बस्ती निवासी राम सोरेन ने पत्नी सरस्वती सोरेन की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना बुधवार दोपहर तीन बजे की है. आरोपी राम सोरेन ठेका मजदूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 8:05 AM
जमशेदपुर : शराब के नशे में गोविंदपुर के श्रेंगबेड़ा बस्ती निवासी राम सोरेन ने पत्नी सरस्वती सोरेन की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना बुधवार दोपहर तीन बजे की है. आरोपी राम सोरेन ठेका मजदूर है. काम से लौटने पर वह रोजाना शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था.
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को नशे की हालत में उसने सरस्वती के साथ मारपीट की. इसी दौरान घर में रखे चाकू से सरस्वती के पेट के निचले हिस्सा पर हमला कर दिया.
इससे सरस्वती की मौत हो गयी. पत्नी की हत्या के बाद आरोपी दिनभर पत्नी के शव के सामने बैठा रहा. बुधवार की शाम को उसकी भाभी काम से लौटी, तो उसने सरस्वती को खून से सना हुआ पाया. उसने आस पास के लोगों को इसकी जानकारी दी. इस दौरान आरोपी पति भागने का प्रयास किया, लेकिन बस्तीवालों ने उसे पकड़ लिया. राम सोरेन की भाभी ने घटना की सूचना सरस्वती के मायके वालों को दी. सूचना पाकर मृतका के मायके वाले व गोविंदपुर पुलिस पहुंची. गोविंदपुर थाना प्रभारी तंजील खान ने जांच की. बताया जाता है कि मृतका की तीन बेटियां है. सबसे छोटी बेटी छह माह की है.
जमशेदपुर : परसुडीह के सुवर्णकार पाड़ा निवासी बैजू सुवर्णकार (25) ने अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस को बैजू के सिर पर चोट के निशान और घर में ईंट का टुकड़ा मिला है.
इस कारण पुलिस घटना को संदेहास्पद बता रही है. हालांकि परिजनों ने हत्या की आशंका संबंधी शिकायत नहीं की है. मृतक साकची स्थित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करता था. बैजू के भाई महावीर सुवर्णकार ने बताया कि मंगलवार की शाम को वह अन्य दिनों की तुलना में कुछ देर पहले घर आ गया. उसके बाद वह घूमने गया था.
रात में वह ऊपर वाले कमरे में सोने चला गया. कमरा में कपड़ा सुखाने के लिए रस्सी बंधी थी. इसकी मदद से उसने फांसी लगा ली. सुबह बैजू को जगाने उसकी भाभी उसके कमरा में गयी, तो बैजू को रस्सी में लटका देखा.

Next Article

Exit mobile version