रघुवर मामले में पूर्व थाना प्रभारी ने कोर्ट में दी गवाही
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत अन्य भाजपा नेताओं पर दर्ज मामले में कमल रंजन के कोर्ट में बुधवार को कदमा के पूर्व थाना प्रभारी और वर्तमान में सरायकेला पुलिस लाइन में पदस्थापित अवर निरीक्षक राजीव कुमार सिंह की गवाही हुई. 2007 में शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 में हनुमान मंदिर के पास दो गुटों में […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत अन्य भाजपा नेताओं पर दर्ज मामले में कमल रंजन के कोर्ट में बुधवार को कदमा के पूर्व थाना प्रभारी और वर्तमान में सरायकेला पुलिस लाइन में पदस्थापित अवर निरीक्षक राजीव कुमार सिंह की गवाही हुई.
2007 में शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 में हनुमान मंदिर के पास दो गुटों में विवाद के बाद पुलिस सुधांशु ओझा समेत चार-पांच भाजपा समर्थकों को गिरफ्तार कर थाना लायी थी. शाम में तत्कालीन विधायक रघुवर दास के नेतृत्व में पहुंचे भाजपा समर्थक गिरफ्तार भाजपा समर्थकों को छुड़ा कर ले गये थे.
इस संबंध में राजीव कुमार सिंह के बयान पर रघुवर दास समेत अन्य पर मामला दर्ज किया गया था. घटना के बाद तत्कालीन एसपी ने थाना प्रभारी राजीव सिंह को निलंबित कर दिया था.