आदित्यपुर की निशु नेशनल टॉपर
गम्हरिया: दिल्ली में आयोजित इंस्पायर अवार्ड 2012-13 में गम्हरिया प्रखंड के कुलुपटांगा निवासी अखिलेश प्रसाद की पुत्री निशु कुमारी ने इस्ट जोन (बिहार, झारखंड, ओड़िशा व बंगाल) में राष्ट्रीय टॉपर बनकर सरायकेला खरसावां के साथ-साथ झारखंड का नाम रौशन कर दी है. गुरुवार को निशु को प्रगति मैदान दिल्ली के हॉल नंबर 14 में आयोजित […]
गम्हरिया: दिल्ली में आयोजित इंस्पायर अवार्ड 2012-13 में गम्हरिया प्रखंड के कुलुपटांगा निवासी अखिलेश प्रसाद की पुत्री निशु कुमारी ने इस्ट जोन (बिहार, झारखंड, ओड़िशा व बंगाल) में राष्ट्रीय टॉपर बनकर सरायकेला खरसावां के साथ-साथ झारखंड का नाम रौशन कर दी है. गुरुवार को निशु को प्रगति मैदान दिल्ली के हॉल नंबर 14 में आयोजित समारोह में उप राष्ट्रपति ने सम्मानित किया.
वर्तमान में निशु मध्य विद्यालय कुलुपटांगा में नौवीं कक्षा की छात्र है. इंस्पायर अवार्ड के लिए प्रखंड स्तर पर हुई नामांकन के समय वह आठवी कक्षा की छात्र थी. इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक गोपाल पांडेय ने बताया कि निशु के पिता अखिलेश प्रसाद गम्हरिया के एक कंपनी में काम करते हैं, जबकि माता कुंजन देवी गृहणी है. श्री प्रसाद का एक पुत्र व पुत्री है.
देसी कूलर का मॉडल की थी तैयार
निशु ने देशी कूलर का मॉडल तैयार किया था, जो बिना बिजली या ईंधन के लोगों को गर्मी से निजात दिलाती है. उसी मॉडल को लेकर निशु को सम्मानित किया गया. इसे तैयार करने में स्कूल के शिक्षक नंदीश्वर कृष्ण सिंह ने सहयोग किया था.
देश से आठ लोग हुए थे शामिल
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में पूरे देश से आठ प्रतिभागी शामिल हुए थे. जिसमें इस्ट जोन से एक, नॉर्थ जोन से दो, सेंट्रल जोन से एक, साउथ जोन से एक, वेस्ट जोन से एक व नेशनल लेवल पर दो शामिल थे.
25 छात्रों का हुआ था चयन
पूरे राज्य स्तर पर कुल 411 छात्रों का चयन किया गया था. उनमें से राष्ट्रीय स्तर के लिए 25 छात्र-छात्रओं का चयन हुआ था, लेकिन बीमार हो जाने के लिए दिंदली कन्या मध्य विद्यालय का छात्र इरफान अंसारी शामिल नहीं हो सका था.
दूसरी बार सुर्खियों में आया कुलुपटांगा
कुलुपटांगा बस्ती एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. इससे पूर्व बोंज सुंडी नामक नि:शक्त तिरंदाज ने कुलुपटांगा का नाम रौशन किया है. और अब निशु की काबलियत का लोहा पूरे देश ने मान लिया है.