बम की अफवाह, केन में निकला दूध

जमशेदपुर: सरकारी बस स्टैंड, मानगो में गुरुवार की सुबह केन बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले स्टैंड के मुख्य द्वार को बांस से घेर दिया. संदिग्ध केन बम को बांस के सहारे स्वर्णरेखा नदी में डाल कर जब खोला गया तो दूध जैसा पदार्थ निकला. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2013 10:03 AM

जमशेदपुर: सरकारी बस स्टैंड, मानगो में गुरुवार की सुबह केन बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले स्टैंड के मुख्य द्वार को बांस से घेर दिया. संदिग्ध केन बम को बांस के सहारे स्वर्णरेखा नदी में डाल कर जब खोला गया तो दूध जैसा पदार्थ निकला. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. लेकिन इस दौरान जिला पुलिस करीब पांच घंटे तक परेशान रही.

कहां पाया गया था केन
सरकारी बस स्टैंड,गेट के मुख्य द्वार पर पोल के पास प्लास्टिक से लिपटा हुआ केन बिजली पोल के समीप रखा हुआ था.

जिसके बगल में बिजली के तार लटक रहे थे. जब लोगों की नजर इस ओर पड़ी तो देखते-देखते भारी भीड़ जमा हो गयी. पुलिस पहुंची और सबसे पहले भीड़ को वहां से हटाया. बम स्क्वायड के बिना ही संदिग्ध केन बम को स्वर्णरेखा नदी में डाला गया. जिससे कोई घटना न हो.

Next Article

Exit mobile version