सरयू ने की रामार्चा पूजा
जमशेदपुर : राज्य के संसदीय कार्य, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित आवास पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शुक्र वार को रामार्चा पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें उनके परिवार के लोगों ने शिरकत की. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें रिमङिाम बारिश के […]
जमशेदपुर : राज्य के संसदीय कार्य, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित आवास पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शुक्र वार को रामार्चा पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें उनके परिवार के लोगों ने शिरकत की. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें रिमङिाम बारिश के बाद भी हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे.
इस दौरान पूरे झारखंड से हर आम और खास लोगों का जमावड़ा रहा. यहां तक कि कई प्रशासनिक पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. मुख्य रुप से विधायक मेनका सरदार, कुणाल षाड़ंगी, लक्ष्मण गिलुआ, राजेश कुमार शुक्ला समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. डीसी व एसएसपी समेत तमाम लोगों ने हिस्सा लिया.