नाला से सिदगोड़ा के मेहर की लाश मिली
नशे में नाले में गिरने से मौत की आशंका जतायी नरवा. सुंदरनगर थाना क्षेत्र के हितकु नाला से शुक्रवार की सुबह पुलिस ने सिदगोड़ा 10 नबंर बस्ती निवासी मेहर सिंह (40) का शव बरामद किया. नरवा कॉलोनी निवासी सह यूसिल के पूर्व ड्राइवर महेंद्र सिंह ने शव की शिनाख्त अपने साला मेहर सिंह (40) के […]
नशे में नाले में गिरने से मौत की आशंका जतायी
नरवा. सुंदरनगर थाना क्षेत्र के हितकु नाला से शुक्रवार की सुबह पुलिस ने सिदगोड़ा 10 नबंर बस्ती निवासी मेहर सिंह (40) का शव बरामद किया. नरवा कॉलोनी निवासी सह यूसिल के पूर्व ड्राइवर महेंद्र सिंह ने शव की शिनाख्त अपने साला मेहर सिंह (40) के रूप में की.
पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण का पता चल पायेगा. घटनास्थल पर नाला के ऊपर से पुलिस को मृतक का चप्पल बरामद हुआ है. पुलिस की सूचना पर मृतक के भाई सविंदर सिंह अपने पड़ोसियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा. रात ढाई बजे नरवा से निकला था: मृतक का बहनोई महेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार रात मेहर घर से निकला था.
कुछ देर बाद वह लौट कर आया. इसके बाद मना करने के बावजूद वह रात ढाई बजे अपने घर 10 नंबर बस्ती जाने के लिए निकल गया. मौके पर जादूगोड़ा के इंस्पेक्टर हिमांशु माझी, थाना प्रभारी हंसा उरांव, एएसआइ अरुण कुमार राम और सुंदरनगर थाना के एएसआइ विजय कुमार सिंह और केडी प्रसाद पहुंचे थे.