टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव 18 को
जमशेदपुर : झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन (डीसी व एसएसपी) ने टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव की घोषणा कर दी है. इसके लिए उपायुक्त के हस्ताक्षर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है. टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव 18 अगस्त को कराया जायेगा. मतदान की पूरी प्रक्रिया बैलेट पेपर से पूरी […]
जमशेदपुर : झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन (डीसी व एसएसपी) ने टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव की घोषणा कर दी है. इसके लिए उपायुक्त के हस्ताक्षर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है. टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव 18 अगस्त को कराया जायेगा. मतदान की पूरी प्रक्रिया बैलेट पेपर से पूरी की जायेगी.
अधिसूचना जारी होने के साथ ही टाटा वर्कर्स यूनियन की तर्ज पर ही आचार संहिता लागू कर दी गयी है. साथ ही चुनाव पदाधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी गयी है.
यूनियन की कार्यकारी कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन की तारीख 11 और 12 अगस्त रखी गयी है. 18 अगस्त को कार्यकारी कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान किया जायेगा. जिसके बाद उसी दिन ऑफिस बियररों का भी चुनाव करा लिया जायेगा.
इससे पहले उसी दिन चुने गये कमेटी मेंबरों के बीच को-ऑप्शन के बिंदू पर भी मतदान कराया जायेगा. उसी दिन मतगणना की प्रक्रिया पूरी कर नयी कार्यकारिणी को प्रभार भी दे दिया जायेगा.
तीन अधिकारी करेंगे निर्वाचन क्षेत्र का निर्धारण
निर्वाचन क्षेत्र के निर्धारण के लिए भी पदाधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है. इसके तहत तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है, जिसमें एडीसी सुनील कुमार, डीएलसी एसएस पाठक और डीसीएलआर मनोज कुमार रंजन को प्रभार दिया गया है.
यह कहा गया है कि समिति टाटा मोटर्स लिमिटेड एवं यूनियन से प्रासंगिक सूचना प्राप्त करेगी. साथ ही तर्क संगत तरीके से निर्वाचन क्षेत्र निर्धारित करना सुनिश्चित करेगी जिससे कि यूनियन के सदस्यों का बेहतर प्रतिनिधित्व हो. समिति द्वारा संबंधित प्रारूप का निर्धारित तिथि को प्रकाशन किया जायेगा तथा दावा और आपत्ति प्राप्त की जायेगी. प्रत्येक दावा या आपत्ति का तार्किक निष्पादन के बाद निर्वाचन क्षेत्र का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा जिसके आधार पर चुनाव संपन्न होगा.
इस कार्य हेतु अपर उपायुक्त (एडीसी), जमशेदपुर का कार्यालय नोडल कार्यालय के रूप में कार्य करेगा. हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए किसी भी वर्तमान एक्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर या पदाधिकारियों का सहयोग नहीं लिया जायेगा.