48 घंटे में गरज के साथ बारिश की आशंका
संवाददाता, जमशेदपुर शहर में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसे चक्रवाती तूफान कोमेन का असर बताया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के वायुमंडल के ऊपर उत्पन्न चक्रवात के कारण झारखंड में 48 घंटे तक गरज के साथ भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार […]
संवाददाता, जमशेदपुर
शहर में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसे चक्रवाती तूफान कोमेन का असर बताया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के वायुमंडल के ऊपर उत्पन्न चक्रवात के कारण झारखंड में 48 घंटे तक गरज के साथ भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार बांग्लादेश के तटवर्ती क्षेत्रों में प्रचंड चक्रवात बना हुआ है. रविवार को शहर में 23.8 मिमी बारिश हुई. वहीं शहर का अधिकतम तापमान 29.4 और न्यूनतम 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा. आद्र्रता अधिकतम 98 और न्यूनतम 82 प्रतिशत रही. शहर में रूक-रूक कर हो रही बारिश से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
आसमान में छाये रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार वायुमंडल में उत्पन्न चक्रवात के कारण आगामी 24 घंटे में शहर में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान आसमान में घने बादल छाये रहेंगे. इससे तापमान में गिरावट संभव है.