15 सितंबर से वोटर लिस्ट में जुड़ेगा नाम

जमशेदपुर : 1 जनवरी 16 को अहर्ता तिथि मानकर 15 सितंबर से 14 अक्तूबर तक विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलेगा. चुनाव आयोग ने यह कार्यक्रम तय किया है.15 सितंबर को प्रारूप का प्रकाशन होने के बाद एक माह तक नाम जोड़ने, हटाने, शुद्ध करने (दावा-आपत्ति) का अभियान चलेगा. 11 जनवरी 16 को वोटर लिस्ट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 7:49 AM
जमशेदपुर : 1 जनवरी 16 को अहर्ता तिथि मानकर 15 सितंबर से 14 अक्तूबर तक विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलेगा. चुनाव आयोग ने यह कार्यक्रम तय किया है.15 सितंबर को प्रारूप का प्रकाशन होने के बाद एक माह तक नाम जोड़ने, हटाने, शुद्ध करने (दावा-आपत्ति) का अभियान चलेगा.
11 जनवरी 16 को वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन होगा. 1 जनवरी 16 तक बालिग होने वाले वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया जायेगा.
9 को आधार नंबर जमा करने का अंतिम मौका
जमशेदपुर : राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम (नरपाप) के तहत 9 अगस्त को जिले के सभी 1630 बूथों पर वोटरों का आधार नंबर लेने के लिए विशेष शिविर लगेगा. 9 अगस्त को बीएलओ बूथ में बैठेंगे और वोटरों का आधार नंबर लेंगे.
पश्चिम अब भी पीछे, डीएसइ-डीइओ को मिली जिम्मेदारी : उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने इआरओ-एइआरओ, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, तीनों निकाय के विशेष पदाधिकारी के साथ बैठक कर नरपाप के तहत वोटरों के आधार नंबर जमा लेने की समीक्षा की. समीक्षा में जमशेदपुर पश्चिम की स्थिति अब भी खराब पायी गयी.
उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंहको बीएलओ के कार्य का पर्यवेक्षण का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है. दोनों इआरओ, एइआरओ के अतिरिक्त बीएलओ के कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे. साथ ही तीनों निकाय के विशेष पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ के कार्य की मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version