लिखित परीक्षा से ही प्रोमोशन
जमशेदपुर : टाटा स्टील में अब लिखित परीक्षा के बाद ही कर्मचारियों को प्रोमोशन मिलेगा. इसे लागू कर दिया गया है. इसकी शुरुआत कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम) से शुरू की गयी है. इसे लेकर सीआरएम के जूनियर एसोसिएट्स की लिखित परीक्षा मंगलवार (4 अगस्त) को होने जा रही है. एसएनटीआइ में जूनियर एसोसिएट्स को प्रोमोशन […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील में अब लिखित परीक्षा के बाद ही कर्मचारियों को प्रोमोशन मिलेगा. इसे लागू कर दिया गया है. इसकी शुरुआत कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम) से शुरू की गयी है. इसे लेकर सीआरएम के जूनियर एसोसिएट्स की लिखित परीक्षा मंगलवार (4 अगस्त) को होने जा रही है.
एसएनटीआइ में जूनियर एसोसिएट्स को प्रोमोशन देने के लिए परीक्षा आयोजित की गयी है. परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा. इसमें उत्तीर्ण कर्मचारियों को ही प्रोमोशन मिलेगा. इससे पहले कर्मचारियों का टाइमबांड प्रोमोशन मिलता रहा है. कई विभागों में अब तक यहीं पॉलिसी लागू है.
आपस में कमेटी मेंबरों ने बात की : गुप्ता
सीआरएम के कमेटी मेंबर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आपस में कमेटी मेंबरों की बातचीत हुई है. इसके बाद लागू किया गया है. इससे पहले भी यह होता आया है.