एक किमी की जगह बनी 150 फीट सड़क

जमशेदपुर : ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव शिवेंद्र प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में जांच टीम ने पोटका की कालिकापुर पंचायत के डोकारसाई में मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी की जांच की. टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ की.वहीं योजनाओं की जमीनी हकीकत से रू-ब-रू हुई. टीम ने (योजना संख्या 3/11-12) शैलेन भूमिज के घर से मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 8:19 AM
जमशेदपुर : ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव शिवेंद्र प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में जांच टीम ने पोटका की कालिकापुर पंचायत के डोकारसाई में मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी की जांच की. टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ की.वहीं योजनाओं की जमीनी हकीकत से रू-ब-रू हुई. टीम ने (योजना संख्या 3/11-12) शैलेन भूमिज के घर से मुख्य पथ तक मिट्टी मुरूम पथ निर्माण की जांच में पाया कि एक किमी सड़क की जगह मात्र डेढ़ सौ फीट सड़क है.
ग्रामीणों ने यहां काम नहीं होने की बात कही.
(योजना संख्या 4/11-12 ) ग्राम थान से कदमतल तक एक किमी मिट्टी मुरूम पथ निर्माण एवं (योजना संख्या 5/11-12 ) ग्राम थान से डोकारसाई कदम तल तक मिट्टी मुरूम पथ निर्माण में एक पथ गायब मिला. वहीं ग्राम थान से कदमतल तक एक किमी मिट्टी मुरूम पथ निर्माण में एक किमी की जगह 1200 फीट पथ बना था.
मानपुर पंचायत की दो योजनाओं की हुई जांच : आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रलय को पत्र लिख कर कालिकापुर के डोकारसाई में मनरेगा की तीन योजनाओं में घोटाला और एसओआर की जांच में पुष्टि होने के बावजूद दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की थी. इसकी जांच के लिए टीम आयी है.
ग्रामीणों ने कहा, काम नहीं हुआ : जांच टीम ने गांव के हेमंत भूमिज, परशुराम सरदार, भाटू सरदार, नंदलाल सरदार, हिकिम सरदार, शैलेन भूमिज, परसरी सरदार, लक्ष्मी मनी भूमिज, सोनामनी सरदार, सुभद्रा सरदार, सारथी सरदार समेत अन्य से पूछताछ की और बयान दर्ज किया. ग्रामीणों ने काम नहीं होने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version