86 बस्ती के लोगों को सबलीज मिलेगा : सीएम
कोई भी घूस मांगे, तो 181 पर डायल कर शिकायत करें जमशेदपुर : 86 बस्तियों के लोगो को सबलीज पर जमीन दी जायेगी. टाटा स्टील लीज में जमीन वापस लेने को तैयार है. जिस तरह अन्य लीज क्षेत्र में लोग सबलीज पर रहते हैं, उसी तर्ज पर यहां सबलीज दी जायेगी. यह जानकारी मुख्यमंत्री रघुवर […]
कोई भी घूस मांगे, तो 181 पर डायल कर शिकायत करें
जमशेदपुर : 86 बस्तियों के लोगो को सबलीज पर जमीन दी जायेगी. टाटा स्टील लीज में जमीन वापस लेने को तैयार है. जिस तरह अन्य लीज क्षेत्र में लोग सबलीज पर रहते हैं, उसी तर्ज पर यहां सबलीज दी जायेगी. यह जानकारी मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दी.
वे बुधवार को सर्किट हाउस में जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना सरकार की पहली प्राथमिकता है. निगरानी ब्यूरो का नाम बदलकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो किया गया है. प्रमंडल स्तर पर भी पदाधिकारी तैनात होंगे, ताकि लोगों को रांची आना न पड़े. उन्होंने जनता से अपील की कि अगर कोई भी घूस मांगता है, तो तत्काल 181 नंबर पर डायल कर इसकी शिकायत करें. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री और पदाधिकारी के खिलाफ भी शिकायत की जा सकती है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
जुगसलाई ओवरब्रिज बनेगा
मुख्यमंत्री ने बताया कि जुगसलाई में ओवरब्रिज के लिए 50 फीसदी राशि सरकार ने दी है. केंद्र और राज्य सरकार संयुक्त रूप से इसके लिए प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि जुगसलाई के कुछ एरिया में अतिक्रमण हटाया जायेगा. संबंधित अधिकारियों को कहा गया है कि कम से कम अतिक्रमण हटाकर ओवरब्रिज बनाने की योजना बनायें.
इस्टर्न कोरिडोर बरसात के बाद
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया कि इस्टर्न कोरिडोर का काम जल्द शुरू हो जायेगा. इसके लिए फ्लाइओवर बनाया जा रहा है. बरसात के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. टाटा स्टील के अधिकारियों से इसको लेकर बातचीत हुई है.
शिक्षकों की नियुक्ति नवंबर तक पूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सितंबर तक हर हाल में आठवीं कक्षा तक के शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया को पूर्ण कर दी जायेगी. जो भी दिक्कतें है, उसको दूर किया जायेगा. 1878 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है और 15 नवंबर तक सारे कॉलेज, यूनिवर्सिटी, माध्यमिक समेत तमाम शिक्षकों की बहाली हो जायेगी.
राज्य की जनता में न्याय और विकास की भूख जगी है
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता में न्याय और विकास की भूख काफी जगी है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार के आने के बाद से लोगों में सरकारी तंत्र पर विश्वास बढ़ा है और इसको राज्य में धरातल पर जरूर लाया जायेगा.
बिचौलियों की प्रथा को समाप्त करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्राइबल को आज उनके ही बीच के लोग ठगने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बिचौलियों के चंगुल में वे लोग फंस चुके हैं. ऐसे में जरूरी है कि बिचौलियों की प्रथा को समाप्त किया जाये. इसके लिए एक बेहतर मैकेनिज्म को हम लोग तैयार करने में लगे हुए हैं.
बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी
बिहार चुनाव के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बिहार में एनडीए की ही सरकार बनने वाली है. हर हाल में वहां बेहतर सरकार बनेगी. वहां बिना रिंग मास्टर के ही सर्कस चल रहा है, सरकार नाम की चीज नहीं है. लोग लालू यादव को भी देख चुके हैं और नीतीश कुमार को भी देख चुके है. बिहार का दौरा करने के दौरान ही लगा कि लोगों में वहां उत्साह है और हर हाल में वहां एनडीए की सरकार बनेगी.