अवैध भवन निर्माण में 62 लोगों की सूची तैयार

जमशेदपुर : जेएनएसी (जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति) क्षेत्र में अवैध और नक्शा विचलन कर भवन बनाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. जेएनएसी ने ऐसे 62 लोगों की सूची तैयार की है. टाटा लैंड डिपार्टमेंट ने भी ऐसे भवन मालिकों को चिह्न्ति कर जेएनएसी को सूची सौंपी है. जेएनएसी सभी 62 लोगों को नोटिस देने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 2:32 AM
जमशेदपुर : जेएनएसी (जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति) क्षेत्र में अवैध और नक्शा विचलन कर भवन बनाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. जेएनएसी ने ऐसे 62 लोगों की सूची तैयार की है.
टाटा लैंड डिपार्टमेंट ने भी ऐसे भवन मालिकों को चिह्न्ति कर जेएनएसी को सूची सौंपी है. जेएनएसी सभी 62 लोगों को नोटिस देने की तैयारी कर रही है. नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
इनपर है अवैध निर्माण या नक्शा विचलन का आरोप
बिष्टुपुर और सीएच एरिया : आशा पुरी, सुरेश भदानी, मनोहरलाल अग्रवाल, बी घोष, अजय अग्रवाल एवं अन्य. धातकीडीह : मो. सोहेब, अब्दुल अंसार अंसारी, आसमा खातून, फतीमा वीवी, अब्दुल अलाम अंसारी, रहमत दुला एवं अन्य, मो. आलम, साकिना, शमीम अंसारी, अब्दुल करीम, वसीरल, अब्दुल माजिद, काजिम एवं अन्य, खान मोहम्मद, अख्तर मो. खान सोनारी : राजवंशी देवी एवं अन्य, लखानी दास, अजय कुमार चौधरी, शरदुल सिंह, अमर सिंह एवं अन्य, जटाशंकर मिश्र एवं अन्य, चंद्रमोहन घोष, शिवजी पांडेय, राजेश कुमार साहू, नंदजी सिंह, मोहन प्रसाद एवं अन्य, रमेंद्र कुमार राय, सविता देवी, डी मुमरू,चंपा देवी, चेतराम, जेसी झा रामदास भट्ठा, न्यू रानीकुदर : लक्ष्मी नारायण, अवध किशोर एवं अन्य.
मनीफीट : सूरज शर्मा, राम इकबाल शर्मा उर्फ राजा. नामदा बस्ती : विभूति भूषण, सुरेशमान मिश्र साकची और काशीडीह : करीमन वीवी, एलएच सुबीर एवं रामेश्वर लाल अग्रवाल, अंबिका रंजन, मीरा देवी एवं गोपाल प्रसाद, उत्सव वाटिका होम प्राइवेट लि.मि, दुखन सांडिल एवं अन्य 13, सत्येंद्र शर्मा, प्यारा सिंह, जितेंद्र सिंह, शंभु सिंह. भालुबासा और सीतारामडेरा : सिंह राम बिरू आ, बासुदेव राम एवं अन्य, चंद्रमोहन एवं अन्य सिन्हा, मुनेश्वर सिंह, श्रीनथू, विद्यावति एवं अन्य, गोकुल सांमत, कमला देवी.
बर्मामांइस व इस्ट प्लांट बस्ती : मदन मोहन
मिश्र, गुरमीत सिंह एवं अन्य, रामदुलार और राम प्रताप

Next Article

Exit mobile version