होटल-मॉल संचालकों को नोटिस

नक्शा विचलन मामले में 24 घंटे में मांगा गया जवाब जमशेदपुर : साकची बाजार में नक्शा विचलन कर बनाये गये होटल, मॉल संचालकों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. एसडीओ आलोक कुमार ने साकची के कई होटल, मॉल संचालकों को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है. पूछा गया है कि किन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2015 1:22 AM
नक्शा विचलन मामले में 24 घंटे में मांगा गया जवाब
जमशेदपुर : साकची बाजार में नक्शा विचलन कर बनाये गये होटल, मॉल संचालकों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. एसडीओ आलोक कुमार ने साकची के कई होटल, मॉल संचालकों को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है. पूछा गया है कि किन परिस्थितियों में नक्शा विचलन कर बेसमेंट का प्रयोग दुकान के रू प में किया जा रहा है. क्यों नहीं उक्त अवैध संरचना को तोड़ते हुए आपके खिलाफ विधिसंगत कानूनी कार्रवाई की जाये.
साकची में कई बहुमंजिला भवन में नक्शा का विचलन कर निर्माण कार्य कराया गया है. बेसमेंट में पार्किग की जगह दुकान खोल दिये गये है. होटल, मॉल में आने वाले वाहन चालक सड़क पर वाहनों की पार्किग कर रहे हैं. इससे यातायात प्रभावित हो रहा है. रोड जाम से लोगों को परेशानी हो रही है.
क्या है पूरा मामला
डीसी, एसडीओ से शहर के कई संगठनों ने लिखित शिकायत की है कि साकची बड़ा गोलचक्कर से बंगाल क्लब, 9 नंबर स्टैंड तक, साकची आम बागान मैदान, शीतला मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर कई होटल, मॉल संचालकों ने पार्किग की जगह दुकान बना दी गयी है.
इससे मुख्य सड़क पर वाहनों की पार्किग होने से जाम लग रहा है. पार्किग की व्यवस्था होटल, माल संचालकों को करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version