Advertisement
फोर्स के रहते मंदिर तक कैसे आये बंद समर्थक
मानगो घटना : राज्य सरकार ने कुछ अन्य बिंदुओं पर मांगी रिपोर्ट जमशेदपुर : मानगो में 20 और 21 जुलाई को हुई घटना में राज्य सरकार ने कुछ अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है. सरकार ने पूछा है कि 21 जुलाई को 144 धारा के दौरान मानगो चौक पर फोर्स व दंडाधिकारी मौजूद थे. इसके […]
मानगो घटना : राज्य सरकार ने कुछ अन्य बिंदुओं पर मांगी रिपोर्ट
जमशेदपुर : मानगो में 20 और 21 जुलाई को हुई घटना में राज्य सरकार ने कुछ अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है. सरकार ने पूछा है कि 21 जुलाई को 144 धारा के दौरान मानगो चौक पर फोर्स व दंडाधिकारी मौजूद थे. इसके बावजूद बंद समर्थक हनुमान मंदिर चौक और हीरो होटल चौक (मुंशी मुहल्ला) पर कैसे जमा हो गये. बंद समर्थकों को रोकने के लिए क्या-क्या उपाय किये गये.
ज्ञात हो कि जांच पदाधिकारी कोल्हान आयुक्त अरुण और डीआइजी आरके धान से इस मामले में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. हालांकि राज्य सरकार ने कई अन्य बिंदुओं को साफ करने को कहा है. सरकार की ओर से पूरक जांच रिपोर्ट की मांग की गयी है.
डीआइजी व आयुक्त ने की बैठक : राज्य सरकार के आदेश आने के बाद कोल्हान आयुक्त अरुण और डीआइजी आरके धान शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, एसडीओ आलोक कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं की जानकारी ली.
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर कुछ अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गयी है. आयुक्त और डीआइजी ने 21 जुलाई को मानगो चौक से लेकर हनुमान मंदिर तक तैनात पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों का बयान दर्ज किया.
विवाद की सौंपी जा चुकी है रिपोर्ट
मानगो में 20 व 21 जुलाई को हुई घटना की जांच रिपोर्ट कोल्हान आयुक्त अरुण और डीआइजी आरके धान ने 31 जुलाई को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय को सौंपा था.
सरकार ने आयुक्त व डीआइजी को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था. रिपोर्ट में विवाद के कारण और पुलिस की कार्रवाई समेत पूरी स्थिति का जिक्र किया गया था. रिपोर्ट का आकलन करने के बाद सरकार ने कुछ बिंदुवार स्थिति को स्पष्ट करते हुए पूरक जांच रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है.
‘‘मानगो विवाद की रिपोर्ट पूर्व में सौंप दी गयी थी. सरकार की ओर से कुछ अतिरिक्त बिंदुओं पर पूरक जांच रिपोर्ट की मांग की गयी है. इसकी जांच की जा रही है. – अरुण, कोल्हान आयुक्त.
लापरवाही बरतनेवाले पदाधिकारी आयेंगे घेरे में
सरकार के निर्देश पर मानगो विवाद की नये सिरे से अतिरिक्त बिंदुवार जांच शुरू होने से 20 एवं 21 जुलाई को लापरवाही बरतने वाले पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के कार्रवाई के घेरे में आने की संभावना उत्पन्न हो गयी है. आयुक्त और डीआइजी ने मानगो विवाद की पूर्व में जांच रिपोर्ट सौंप दी थी, लेकिन सरकार ने अतिरिक्त बिंदुओं पर पूरक जांच रिपोर्ट मांगी है.
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार 20 जुलाई को दोनों गुटों को आमने-सामने होने पर कौन-कौन पुलिस पदाधिकारी पहुंचे, दोनों गुटों को नियंत्रित करने के लिए क्या-क्या कदम उठाये गये, वरीय पदाधिकारियों को स्थिति बिगड़ने की सूचना कब दी गयी, वरीय पदाधिकारी कब पहुंचे तथा 21 जुलाई के पूरे घटनाक्रम( दोपहर में स्थिति निंयत्रित होने तक) और उसे रोकने के लिए किये गये उपाय की पड़ताल हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement