हर्षवर्धन व टीम के नाम पर राजनीति

टेल्को वर्कर्स यूनियन. कल फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन, जारी हो सकती है अधिसूचना जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव में सोमवार को दावा-आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद शाम में अंतिम मतदाता सूची ( वोटर लिस्ट) का प्रकाशन कर दिया जायेगा. साथ ही उसी दिन चुनाव की अधिसूचना भी जारी की जा सकती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2015 5:24 AM
टेल्को वर्कर्स यूनियन. कल फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन, जारी हो सकती है अधिसूचना
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव में सोमवार को दावा-आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद शाम में अंतिम मतदाता सूची ( वोटर लिस्ट) का प्रकाशन कर दिया जायेगा. साथ ही उसी दिन चुनाव की अधिसूचना भी जारी की जा सकती है. टाटा वर्कर्स यूनियन की तरह नामांकन के लिए सिदगोड़ा टाउन हॉल तय किया जा सकता है. संभव है इसकी घोषणा भी सोमवार को हो. शनिवार को उप श्रमायुक्त कार्यालय में टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव के लिए प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप का दावा-आपत्ति दर्ज किया गया. अपराह्न् ढाई बजे तक एक भी दावा-आपत्ति नहीं आया था, लेकिन ढाई बजे के बाद 31 दावा आपत्ति जमा हुए.
अरुण कुमार सिंह, हर्षवर्धन सिंह, पंकज कुमार सिंह, जेपीएन सिंह, रणधीर सिंह ने एक साथ आवेदन देकर पांचों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने का आग्रह किया. आवेदन में कहा है कि उन लोगों ने अगस्त 2014 तक सदस्यता शुल्क जमा किया था और सितंबर माह में उन्हें निष्कासित कर दिया गया था. इसके खिलाफ उन लोगों ने श्रमिक निबंधक के यहां अपील की थी, जिस पर सुनवाई के बाद 20 अक्तूबर 2014 को निष्कासन संबंधी आदेश को निरस्त कर दिया गया. इस आधार पर पांचों ने मतदाता सूची में नाम शामिल करने का आग्रह किया है.
दूसरी ओर इन पांचों का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं करने के लिए अलग-अलग 25 आवेदन जमा हुए. हर आवेदन में तीन-चार लोगों ने हस्ताक्षर किये हैं. यानी, 75 से लोगों से अधिक ने पांचों का नाम शामिल नहीं करने का आग्रह किया है. तीन लोगों ने मतदाता सूची में सेक्शन नहीं होने की आपत्ति दर्ज करते हुए इसमे सुधार की मांग की है. एक आपत्ति मनोरंजन सिंह ने देते हुए मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने का आग्रह किया है. सोमवार को दावा आपत्ति का निस्तारण किया जायेगा.
जमशेदपुर : टीएमएल ड्राइव लाइन वर्कर्स यूनियन (चंद्रभान गुट) के उपाध्यक्ष संतोष महतो, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, सहायक सचिव सुखदेव सिंह, विनोद उपाध्याय, प्रवक्ता मनोज सिंह ने कहा है कि टेल्को यूनियन के चुनाव में उनकी टीम चंद्रभान सिंह के साथ है. शनिवार को पत्रकार वार्ता में पदाधिकारियों ने कहा कि चंद्रभान सिंह ने स्थायीकरण, बेहतर ग्रेड रिवीजन, मेडिकल सपोर्ट स्कीम व बस सेवा प्रारंभ करवाया. विपक्ष की विश्वसनीयता नहीं है, वहीं चंद्रभान सिंह का विकल्प नहीं है.
टीएमएल ड्राइव लाइन के पैड के गलत इस्तेमाल के सवाल पर पदाधिकारियों ने कहा कि एमएन राव व आरके सिंह को बताना चाहिए कि महामंत्री चंद्रभान सिंह द्वारा प्रबंधन को लिखे गये लेटर के आधार पर ही वे लोग डय़ूटी से रिलीज हैं. एक कंपनी में कई यूनियन हो सकती है पर मजदूर व प्रबंधन जिसको मान्यता दे वही सही यूनियन है.
एमएन राव व आरके सिंह की यूनियन को अगर मान्यता है तो प्रबंधन के साथ समझौता किया हुआ कोई पेपर भी कर्मचारियों को जरूर दिखायें जिनमें अध्यक्ष व महामंत्री के रूप में हस्ताक्षर किये हों. पत्रकार वार्ता में सालुका हेम्ब्रम, प्रभाकर, केके सेन, धनेश सिंह, सुनील सिंह, विजय महतो, अवध सिंह, निर्मल मिंज, भावेश पांडय़ा, रघुवंश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.