महंगा हुआ हॉलीडे होम

जमशेदपुर: टाटा स्टील के सारे हॉलीडे होम का रेट दोगुना कर दिया गया है. गैंगटॉक, हरिद्वार, गोआ, पुरी और डिमना के हॉली डे होम का रेट बढ़ा दिया गया है. यहां कर्मचारियों के लिए सस्ते में रूम उपलब्ध कराये गये हैं. एक नवंबर से नया रेट प्रभावी होगा. इस नये रेट को लेकर सकरुलर जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2013 9:29 AM

जमशेदपुर: टाटा स्टील के सारे हॉलीडे होम का रेट दोगुना कर दिया गया है. गैंगटॉक, हरिद्वार, गोआ, पुरी और डिमना के हॉली डे होम का रेट बढ़ा दिया गया है. यहां कर्मचारियों के लिए सस्ते में रूम उपलब्ध कराये गये हैं. एक नवंबर से नया रेट प्रभावी होगा.

इस नये रेट को लेकर सकरुलर जारी क दिया गया है. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट एचआरएम सुरेशदत्त त्रिपाठी के आदेश से यह सकरुलर जारी किया गया है. यूनियन की सहमति के बाद नये रेट को मंजूरी दी गयी है. इस नये रेट को नये गेस्ट हाऊस में भी लागू किया गया है. मनाली में अतिशीघ्र नये गेस्ट हाऊस को फाइनल कर दिया जायेगा. हालांकि, इस सकरुलर में नये रेट के साथ सुविधाओं पर किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की गयी है.

नये रेट का ऑफिस बियररों ने किया था विरोध:यूनियन के ऑफिस बियररों ने नये रेट का विरोध किया था. दरअसल, सारे लोगों ने रेट को बढ़ाने पर तब सहमति करने की बात कहीं थी, जब सुविधाओं में बढ़ोतरी कर दी जाये. सात साल से पेंडिंग था प्रस्ताव:सात साल से यह रेट बढ़ाने का प्रस्ताव पेंडिंग था. इस प्रस्ताव को हर बार नकारा जाता रहा है. लेकिन जरूरत भी बढ़ी है और रेट भी काफी कम था, जिस कारण इसका रेट बढ़ाने का दबाव था.

Next Article

Exit mobile version