साथी की नजर से देखा पूजा पंडाल

जमशेदपुर: चेहरे पर काला चश्मे ने बता दिया कि आंख से दिखाई नहीं देता. फिर भी, दुर्गापूजा के मेले में फोटो खिंचवाई, पूजा पंडाल देखा और साज सज्जा का आनंद लिया संजीव कुमार ने. संजीव शुक्रवार को अपने चचेरे भाई लक्ष्मण के साथ दुर्गापूजा घूमने निकले थे. काशीडीह पूजा पंडाल में खचाखच भीड़ के बावजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2013 9:30 AM

जमशेदपुर: चेहरे पर काला चश्मे ने बता दिया कि आंख से दिखाई नहीं देता. फिर भी, दुर्गापूजा के मेले में फोटो खिंचवाई, पूजा पंडाल देखा और साज सज्जा का आनंद लिया संजीव कुमार ने. संजीव शुक्रवार को अपने चचेरे भाई लक्ष्मण के साथ दुर्गापूजा घूमने निकले थे. काशीडीह पूजा पंडाल में खचाखच भीड़ के बावजूद उनके चेहरे पर शिकन नहीं थी.

अन्य लोगों की तरह ही उत्साह व चेहरे पर मुस्कुराहट थी. वजह गाइड के रूप में उनके साथ भाई लक्ष्मण था.

लक्ष्मण पंडाल से लेकर साज-सज्जा, रंग, आकार-प्रकार तक के बारे में संजीव को बताते चल रहे थे. इस लक्ष्मण की नजर नजारे पर व जुबान संजीव की तरफ रही, वहीं संजीव का ध्यान उसकी बातों पर. दोनों एक दूसरे से कहने-सुनने में मस्त मेले में आगे बढ़ते रहे. मेले में एक स्टूडियो में फोटो भी खिंचवाई.

Next Article

Exit mobile version