2022 तक सबके सिर पर छत : सीपी सिंह

जमशेदपुर : वर्ष 2022 तक राज्य में सभी के सिर पर छत होगी. इसके लिए सरकार प्रयासरत है. उक्त बातें राज्य के नगर विकास, परिवहन, आवास और आपदा प्रबंधन मंत्री सीपी सिंह ने कही. श्री सिंह बुधवार को जमशेदपुर दौरे के दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे. श्री सिंह ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 2:09 AM
जमशेदपुर : वर्ष 2022 तक राज्य में सभी के सिर पर छत होगी. इसके लिए सरकार प्रयासरत है. उक्त बातें राज्य के नगर विकास, परिवहन, आवास और आपदा प्रबंधन मंत्री सीपी सिंह ने कही. श्री सिंह बुधवार को जमशेदपुर दौरे के दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे. श्री सिंह ने बताया कि राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.
2017 तक हर घर में पानी, 2019 तक सभी घरों में शौचालय : उन्होंने बताया कि नगर विकास विभाग 2017 तक हर घर में पानी का कनेक्शन देने के लिए काम कर रहे हैं. आशा है इस लक्ष्य को हम जरूर हासिल करेंगे. इसके अलावा वर्ष 2019 तक सभी घरों में शौचालय देने के लिए भी सरकार कृत संकल्पित है. सभी को सस्ता आवास दिलाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. जमीन की उपलब्धता के मुताबिक काम हो रहा है.
पहले डीपीआर, तब निकलेगा टेंडर : मंत्री श्री सिंह नेबताया कि परिवहन विभाग को और बेहतर किया जायेगा. इसके लिए मोबाइल दारोगा का पद खत्म कर दिया गया है. बाजार समिति खत्म किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि टेंडर पहले और डीपीआर बाद में, यह नहीं हो सकता है. यह कोशिश हो रही है कि पहले जमीन का अधिग्रहण हो जायेगा, उसके बाद योजना को धरातल पर उतारा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version