10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईचागढ़ में दुर्घटना, सीवान के 13 कांवरियों की मौत

जमशेदपुर : देवघर के बाद पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर लौट रहे कांवरियों से भरी पिकअप वैन सरायकेला जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र स्थित बारुदा गांव के पास एनएच-33 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ मिनी बस की 12 चक्केवाले बड़े ट्रक में टक्कर हो गयी़ घटना में 13 कांवरियों की मौत हो गयी़ 11 […]

जमशेदपुर : देवघर के बाद पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर लौट रहे कांवरियों से भरी पिकअप वैन सरायकेला जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र स्थित बारुदा गांव के पास एनएच-33 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ मिनी बस की 12 चक्केवाले बड़े ट्रक में टक्कर हो गयी़
घटना में 13 कांवरियों की मौत हो गयी़ 11 घायल हो गये, जिनमें नौ गंभीर है़ घटना शुक्रवार सुबह 5.30 बजे की है़ हताहत सभी कांवरिये बिहार के सीवान जिले के आंदर बाजार क्षेत्र के है़ घायलों को पहले एमजीएम, जमशेदपुर ले जाया गया़ बाद में नौ को टीएमएच, जमशेदपुर में रेफर कर दिया गया. सरकार ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख, जबकि घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा की है.
आमने-सामने हुई टक्कर : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एनएच-33 पर ईचागढ़ स्थित बारुदा गांव के पास मिनी बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर होते ही बस में सवार कांवरियों की चीख-पुकार चारों -ओर गूंजने लगी. आवाज सुन कर गांववाले घटनास्थल पर पहुंचे़ घायलों को बस से बाहर निकाला गया. सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गयी. इसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया.
11 कांवरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी़ इलाज के दौरान दो और कांवरियों ने दम तोड़ दिया़
दो मिनी बस में सवार होकर निकले थे तीर्थ यात्रा पर : जानकारी के अनुसार, छह अगस्त को सीवान से दो छोटी यात्री बसों में सवार होकर करीब 45 लोग तीर्थ यात्रा पर निकले थे. सभी पहले सुलतानगंज पहुंचे़
वहां से देवघर जाकर जलार्पण किया़ इसके बाद कोलकाता होते हुए पुरी निकल गये़ पुरी से वापस सीवान लौटने के दौरान गुरुवार रात को घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर के पहले रात्रि विश्राम किया़ सुबह करीब पांच बजे राजगीर होते हुए सीवान के लिए रवाना हुए. घटना से पूर्व एक मिनी बस आगे निकल गयी थी़ बाद में घायलों ने फोन कर उस बस में बैठे कांवरियों को बुलाया, इसके बाद सभी की पहचान हो पायी़
कहां हुई घटना : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र स्थित बारुदा गांव के पास एनएच-33 पर, घटनास्थल से दो किमी पहले कांवरियों ने किया था रात्रि विश्राम़
घायलों का बेहतर इलाज का इंतजाम किया जा रहा है. किसी भी तरह फंड को आड़े आने नहीं दिया जायेगा. जो भी बेहतर इलाज होगा, उपलब्ध कराया जा रहा है. हालात पर नजर रखी जा रही है और पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित की गयी है.
चंद्रशेखर, डीसी, सरायकेला-खरसावां
हादसा आमने-सामने टक्कर के कारण हुआ है. यह जांच का विषय है कि कहीं चालक को नींद तो नहीं आ गयी थी. इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है़
इंद्रजीत महथा, एसपी, सरायकेला-खरसावां
पहुंचे कई लोग
घटना की सूचना मिलने के बाद घायलों से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत तमाम नेता अस्पताल पहुंचे़ इलाज की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिये. टीएमएच में घायलों के इलाज के लिए जमशेदपुर के डीसी डॉ अमिताभ कौशल और एसएसपी अनूप टी मैथ्यू भी पहुंचे और सारी व्यवस्था की देख-रेख खुद की.
मृतकों के नाम
1. धीरज कुमार, पिता संजय मांझी, आंदर बाजार, सीवान
2. सुगांती देवी, पति वाल्मिकी प्रसाद, उम्र 49 साल, हरदोपट्टी, आंदर बाजार, सीवान
3. अनिल सोनी, उम्र 25 साल, शिशवन, सीवान (ड्राइवर)
4. अशोक कुमार, उम्र 18 साल, शिवशन, सीवान
5. विकास कुमार, उम्र 16 साल, पिता कृष्णा प्रसाद, आंदर बाजार, सीवान
6. प्रीति कुमारी, उम्र 22 साल, पिता प्रमोद कुमार गुप्ता, बलकरी, कुंचाई, सीवान
7. आशा देवी, उम्र 35 साल, आंदर बाजार, सीवान
8. अन्नु कुमारी, उम्र 24 साल, पिता शंभू साव, आंदर बाजार, सीवान
9. दीपू कुमार, उम्र 18 साल, पिता शंभू साव, आंदर बाजार, सीवान
10. जयशंकर राम, उम्र 28 साल, आंदर बाजार, सीवान
11. आशीष कुमार, उम्र 22 साल, पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद, आंदर बाजार, सीवान
12. कुसुम देवी, उम्र 38 साल, पिता शंभू प्रसाद, आंदर बाजार, सीवान
13. दुगदन देवी, उम्र 49 साल, सुल्तानपुर, आंदर बाजार, सीवान
घायलों की सूची
1. राजू मांझी, उम्र 18 साल, पिता, छबरा मांझी
2. मुकेश कुमार, उम्र 16 साल, पिता परशुराम पंडित
3. अज्ञात
4. कुंति, उम्र 30 साल, पति सोहन महतो
5. राहुल, उम्र 15 साल, पिता शंभू प्रसाद
6. सीमांत देवी, उम्र 30 साल, पति बाल्मिकी
7. शंभू प्रसाद, उम्र 36साल, पिता स्वर्गीय धनी साहू
8. नंदिनी कुमारी, उम्र 11 साल, पिता राजकुमार
9. अमरजीत, उम्र 14 साल, पिता गोपाल पटवा
10. मोनू कुमार जायसवाल, उम्र 14 साल, पिता सुकट प्रसाद
मुआवजे का एलान : मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर शोक जताया है़ उन्होंने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जाने की घोषणा की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें