लोग डरें नहीं सावधानी बरतें
जमशेदपुर: चक्रवाती तूफान फेलिन के आने की आशंका के मद्देनजर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सभी विभागों के साथ आपदा प्रबंधन की बैठक की. उपायुक्त ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को बचाव एवं राहत के लिए तैयार रहने का आदेश दिया. साथ ही भारी बारिश व तेज हवा के कारण अगर लोग कहीं फंसे हुए […]
जमशेदपुर: चक्रवाती तूफान फेलिन के आने की आशंका के मद्देनजर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सभी विभागों के साथ आपदा प्रबंधन की बैठक की. उपायुक्त ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को बचाव एवं राहत के लिए तैयार रहने का आदेश दिया.
साथ ही भारी बारिश व तेज हवा के कारण अगर लोग कहीं फंसे हुए हैं तो उन्हें निकालने के लिए सेना की मदद मांगी है.
उपायुक्त ने सेना के अधिकारियों से संपर्क किया और आपात स्थिति में सहयोग करने को कहा. सेना ने सहयोग पर सहमति प्रदान कर दी है. साथ ही उपायुक्त ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई दिशा निर्देश जारी किये हैं. लोगों से भयभीत नहीं होने बल्कि सावधान रहने की अपील की है.