उपेंद्र सिंह के नाम वारंट जारी

जमशेदपुर: बिष्टुपुर जुबिली पार्क में राम सकल प्रसाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी फरार झामुमो नेता उपेंद्र सिंह की गिरफ्तारी का वारंट पुलिस ने शुक्रवार को लिया. बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शाम को कोर्ट पहुंचे और वारंट के लिए अर्जी दी. मामले की सुनवाई कर रही न्यायिक दंडाधिकारी कमल रंजन की अदालत ने वारंट निर्गत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2015 7:52 AM
जमशेदपुर: बिष्टुपुर जुबिली पार्क में राम सकल प्रसाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी फरार झामुमो नेता उपेंद्र सिंह की गिरफ्तारी का वारंट पुलिस ने शुक्रवार को लिया. बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शाम को कोर्ट पहुंचे और वारंट के लिए अर्जी दी. मामले की सुनवाई कर रही न्यायिक दंडाधिकारी कमल रंजन की अदालत ने वारंट निर्गत कर दिया.

इस मामले में पुलिस ने उपेंद्र सिंह को हत्याकांड के दिन ही पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. चार दिनों तक पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. मामले में उपेंद्र का हाथ होने की पुष्टि के बाद पुलिस उपेंद्र और उसके भताजा बिट्टू की तलाश में घर में समेत कई जगहों पर छापामारी की, लेकिन दोनों फरार हैं.

मालूम हो कि एक अगस्त को बिजनेस विवाद के बाद बागबेड़ा के ठेकेदार राम सकल की जुबिली पार्क में गोली मारकर हत्या कर दी थी. छानबीन में पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और बाइक भी जब्त कर ली है. शूटरों की तलाश में पुलिस टीम बिहार गयी है.

Next Article

Exit mobile version