बांस के सहारे तीन तल्ला पर घुसे चोर

आदित्यपुर. एस टाइप के तीन तल्ला पर स्थित क्वार्टर नंबर 30/11 निवासी प्रदीप कुमार दास के घर में सोमवार की रात चोरी हो गयी. बांस के सहारे ऊपर पहुंचे चोर आलमारी खोलकर लाखों रुपये के आभूषण व तीन मोबाइल फोन ले गये. घटना के समय घर के लोग सो रहे थे. आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2015 7:46 AM
आदित्यपुर. एस टाइप के तीन तल्ला पर स्थित क्वार्टर नंबर 30/11 निवासी प्रदीप कुमार दास के घर में सोमवार की रात चोरी हो गयी. बांस के सहारे ऊपर पहुंचे चोर आलमारी खोलकर लाखों रुपये के आभूषण व तीन मोबाइल फोन ले गये. घटना के समय घर के लोग सो रहे थे.

आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने श्री दास से घटना की जानकारी ली. उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जायेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पांच चोरों को भागते देखा
श्री दास के घर चोरी करने के लिये पांच चोर आये थे. उनमें से एक चोर ऊपर चढ़ा. चोरी की आहट से श्री दास की बेटी की नींद खुल गयी. उसे उठता देख चोर पहले छज्जे पर कूदा फिर रस्सी के सहारे नीचे पहुंच गया. वहां पहले से उसके चार साथी खड़े थे. सभी चोर 20-22 वर्ष के थे.

Next Article

Exit mobile version