आज आम बागान में जुटेंगे ऑटो चालक
जमशेदपुर : रविवार को शहर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ऑटो का परिचालन आंशिक रूप से ठप रहेगा़ सभी ऑटो चालक शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक- संचालक संघ के बैनर तले साकची आम बागान मैदान में आयोजित आम सभा भाग लेंगे़ सभा को 11 बजे पूर्व विधायक सह शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक- […]
जमशेदपुर : रविवार को शहर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ऑटो का परिचालन आंशिक रूप से ठप रहेगा़ सभी ऑटो चालक शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक- संचालक संघ के बैनर तले साकची आम बागान मैदान में आयोजित आम सभा भाग लेंगे़ सभा को 11 बजे पूर्व विधायक सह शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक- संचालक संघ के संरक्षक बन्ना गुप्ता, महासचिव श्याम किंकर झा संबोधित करेंगे़
पुलिस के जांच अभियान के विरोध में बीते दिनों ऑटो चालकों ने पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता से मुलाकात की थी. विधायक ने उस दौरान कहा था कि जांच होनी चाहिए, लेकिन जांच के नाम पर चालकों को तंग किया गया तो वे चुप नहीं बैठेंगे़ संघ के महासचिव श्याम किंकर झा ने कहा कि चालक स्वेच्छा से सभा में भाग लेंगे़ संघ की ओर से जबरन ऑटो का परिचालन बंद नहीं करायेगा़