11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी की बस्तियों से लेकर फ्लैट तक रहे जलमग्‍न

जमशेदपुर: फैलिन के प्रभाव से 13-14 अक्तूबर को हुई बारिश का सोनारी के कई इलाके में ज्यादा असर देखने को मिला. कई बस्तियों में बाढ़ का पानी घुस गया. जिससे कई लोग बेघर हो गये. बस्तियों से भी ज्यादा कई फ्लैटों के लोग प्रभावित हुए, क्योंकि कई फ्लैटों से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं थी. […]

जमशेदपुर: फैलिन के प्रभाव से 13-14 अक्तूबर को हुई बारिश का सोनारी के कई इलाके में ज्यादा असर देखने को मिला. कई बस्तियों में बाढ़ का पानी घुस गया. जिससे कई लोग बेघर हो गये. बस्तियों से भी ज्यादा कई फ्लैटों के लोग प्रभावित हुए, क्योंकि कई फ्लैटों से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं थी.

सोनारी रुपनगर व निर्मल बस्ती में कई घर डूबे : सोनारी रुपनगर व निर्मल बस्ती में करीब 150 से अधिक मकान बारिश के पानी में डूब गये. यहां नदी का पानी नहीं आया, लेकिन पानी की निकासी नहीं होने के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पानी निकलने के बाद लोग अपने घरों को लौटे.

कई गाड़ियां डूबीं, भारी नुकसान : कदमा, सोनारी, मानगो समेत कई इलाके के फ्लैट में कई घंटे तक गाड़ियां पानी में डूबी रहीं जिसके चलते उनकी इंजन में पानी घुस गया और अधिकांश् गाड़ियां खराब हो गयीं. इससे लोगों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा. बाढ़ का पानी निकलने के बाद गाड़ियों को बनवाने के लिए मंगलवार को गैरेजों में लंबी लाइनें लगी रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें