मीटिंग में नहीं आये ऑफिस बियरर

जमशेदपुर: आंध्रा एसोसिएशन कदमा के चुनाव परिणाम आने के नौ दिन बाद भी पी भानुमूर्ति के नेतृत्व वाली कमेटी में पदों का विधिवत टेकओवर-हैंडओवर नहीं हो सका है. इसके लिए नये महासचिव ओएसपी राव ने पुरानी और नयी कमेटी के ऑफिस बियरर को नोटिस भेजकर (13 अक्तूबर,2013. शाम चार बजे) मीटिंग बुलायी थी, लेकिन पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 9:46 AM

जमशेदपुर: आंध्रा एसोसिएशन कदमा के चुनाव परिणाम आने के नौ दिन बाद भी पी भानुमूर्ति के नेतृत्व वाली कमेटी में पदों का विधिवत टेकओवर-हैंडओवर नहीं हो सका है.

इसके लिए नये महासचिव ओएसपी राव ने पुरानी और नयी कमेटी के ऑफिस बियरर को नोटिस भेजकर (13 अक्तूबर,2013. शाम चार बजे) मीटिंग बुलायी थी, लेकिन पुरानी कमेटी के अध्यक्ष केवीआर मूर्ति (बहिष्कार करने के कारण), महासचिव वाइवी राजशेखर समेत पुरानी कमेटी का एक भी ऑफिस बियरर मीटिंग में उपस्थित नहीं हुआ. नव निर्वाचित उपाध्यक्ष श्रीनिवास राव उर्फ शीनू राव, पी उमामहेश्वर राव समेत कई नये ऑफिसर बियरर नये महासचिव की मीटिंग से अनुपस्थिति रहे.

वहीं पूर्व महासचिव ने टेकओवर, हैंडओवर समेत अन्य विषयों पर विचार विमर्श करने के लिए 20 अक्तूबर को एक मीटिंग बुलायी है. इसके लिए ट्रस्टी एम भास्कर राव समेत नये व पुराने कमेटी के ऑफिस बियरर को नोटिस भेजकर सूचना दी है. इधर, नयी कमेटी में चुनने के बाद पदों का ससमय वितरण(अंगरेजी व हिंदी स्कूल के चेयरमैन, एसोसिएशन के चेयरमैन) नहीं होने से नये ऑफिस बियररों की बेचैनी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version