profilePicture

9 दुकानें तोड़ी, 18 पर जुर्माना

जमशेदपुर : बिष्टुपुर में गुरुवार को तीसरी बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रशासन ने अवैध रूप से चल रही 9 दुकानों को दो जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया़ वहीं फुटपाथ पर अतिक्रमण को लेकर जेएनएसी ने 18 दुकानों पर 48 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. सुबह साढ़े दस बजे राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2015 8:37 AM
जमशेदपुर : बिष्टुपुर में गुरुवार को तीसरी बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रशासन ने अवैध रूप से चल रही 9 दुकानों को दो जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया़ वहीं फुटपाथ पर अतिक्रमण को लेकर जेएनएसी ने 18 दुकानों पर 48 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. सुबह साढ़े दस बजे राम मंदिर के समीप अभियान शुरू हुआ, जो दोपहर साढ़े तीन बजे बिष्टुपुर रीगल गोलचक्कर के समीप समाप्त हुआ.
विरोध कर रहे चार हिरासत में, शाम में रिहा : अभियान के दौरान प्रशासन को राजस्थान भवन के समीप और संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास विरोध का सामना करना पड़ा़ यहां हंगामा करने और पुलिस के काम में बाधा डालने पर चार लोगों को हिरासत में लिया गया.
हालांकि शाम में चारों हरचरण सिंह, नवतेज सिंह, शिवजी शर्मा, नेपाला पान को पीआर बांड पर बिष्टुपुर पुलिस ने रिहा कर दिया.
पुलिस से भिड़े जमीन मालिक, किया हंगामा : बिष्टुपुर आर रोड में शिवजी शर्मा, अंचल मिस्त्री, नेपाल होटल तोड़ने के बाद जेसीबी विश्वनाथ शर्मा की दुकान के समीप पहुंची. यहां हरचरण सिंह ने जमीन का कागजात दिखाते हुए अतिक्रमण हटाने का विरोध किया. हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया.
हंगामा कर रहे हरचरण सिंह का कहना था कि होल्डिंग नंबर डी आर रोड की जमीन उनके नाम से आवंटित है. जमीन का कागजात होने के बाद भी जबरन दुकान तोड़ी गयी. उन्होंने इसकी शिकायत जिले के वरीय अधिकारियों से करने की बात कही. दोपहर साढ़े तीन बजे गोपाल मैदान के समीप धमेंद्र कुमार ने दुकान का कागजात होने के बावजूद अतिक्रमण हटाये जाने पर नाराजगी जतायी.
मंदिर समिति ने मांगा समय : संकट मोचन हनुमान मंदिर के सदस्यों ने जमीन से जुड़े कागजात दिखाने के लिए समय मांग लिया. जेसीबी पहुंचते ही समिति के सदस्य विरोध करने लगे.
अभियान में शामिल थे
एसडीओ आलोक कुमार, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहायक, जमशेदपुर सीओ मनोज कुमार, कर दारोगा अयोध्या सिंह, सहायक कर दारोगा एमकेएल दास, बिष्टुपुर यातायात प्रभारी पीयूष कुमार, जुस्को के सुनील सिंह आदि.

Next Article

Exit mobile version