अहूजा दंपती के छह ठिकानों पर आयकर सर्वे
जमशेदपुर : शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी दंपती अरुण अहूजा और उनकी पत्नी उर्वशी अहूजा के छह ठिकानों पर गुरुवार को एक साथ आयकर विभाग ने सर्वे शुरू किया. जानकारी के अनुसार सर्वे के दौरान विभाग को बड़ी सफलता मिली है. प्रारंभिक जांच और पूछताछ में करीब ढाई करोड़ की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है. […]
जमशेदपुर : शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी दंपती अरुण अहूजा और उनकी पत्नी उर्वशी अहूजा के छह ठिकानों पर गुरुवार को एक साथ आयकर विभाग ने सर्वे शुरू किया. जानकारी के अनुसार सर्वे के दौरान विभाग को बड़ी सफलता मिली है. प्रारंभिक जांच और पूछताछ में करीब ढाई करोड़ की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है. वहीं करीब एक करोड़ रुपये बतौर टैक्स जमा होने का रास्ता खुला है.
देर रात तक विभाग के अधिकारी दस्तावेज की जांच कर रहे थे. बताया जाता है कि अभी कई चीजों पर पूछताछ होगी. इसके बाद और भी खुलासा होने की उम्मीद है. आयकर विभाग के प्रिंसिपल कमिश्नर श्याम कुमार के निर्देश पर सर्किल-दो के उपायुक्त अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में करीब 12 अधिकारियों का दल सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे अरुण अहूजा व उनकी पत्नी के सभी छह ठिकानों पर एक साथ सर्वे के लिए पहुंची.इस दौरान सभी दस्तावेज खंगाला गया. इसमें करीब सात सेक्शन पुलिस फोर्स की मदद ली गयी.
पूछताछ में दपंती ने गलती स्वीकारी
इस दौरान ठिकानों पर मौजूद सभी से पूछताछ की गयी. उनके निवेश के बारे में पता लगाया गया. देर शाम तक अरुण अहूजा व उनकी पत्नी से पूछताछ के बाद दोनों टूट गये. दोनों ने स्वीकार किया कि उन लोगों ने एक शो रूम के बारे में खुलासा नहीं किया था. आयकर विभाग ने जांच में पाया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 का रिटर्न फाइल नहीं किया गया है.
ढाई करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता चला है, जिसे आहूजा दंपती ने स्वीकार कर लिया है. अजय कुमार सिंह,उपायुक्त, आयकर विभाग